September 7, 2024
MP Police Constable Vacancy 2023
Jobs / GK

MP Police Constable Vacancy 2023: एमपी पुलिस भर्ती 12वीं पास करें आवेदन

MP Police Constable Vacancy 2023: एमपी पुलिस भर्ती 2023 की latest notification जारी कर दी गयी है, MP Police vacancy latest notification 2023 में कुल 7090 पदों के यह अधिसूचना जारी किया गया है जिसमे 30 प्रतिसत पदों पर महिला भी आवेदन करेंगी। MP Police Constable Vacancy in Hindi एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में Constable GD, Redio Operator Constable Bharti 2023 इन दोनों पदों पर भर्ती की मांग की गई है। इन भर्तियों में 8वी, 10वी, 12वी पास सभी लोग आवेदन कर सकते है। तो आइए जानते है,

MP Police Vacancy 2023 Latest Notification

MP Police Constable Vacancy 2023, MP Police Constable age limit, syllabus, MP Police Constable syllabus in Hindi, MP Police Constable Sarkari result, salary, age limit 2023, MP police constable cut Off, MP police constable 2023 previous year paper, syllabus, physical eligibility

Organization Name:M.P. Police EMPLOYEES SELECTION BOARD
Post Name:MP Police Constable Bharti 2023
Begin Date:26/06/2023
Last Date:10/07/2023
Category:MP Police Vacancy 2023 in Hindi
Age Calculatorअपना उम्र चेक करें
Application Fees:General, OBC, EWS:- Rs.500/-
ST, SC, PWD:- Rs.250/-
Official website:esb.mp.gov.in
Exam kb Hoga:12/08/2023

MP Police Recruitment 2023 Eligibility criteria:

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आप किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम कक्षा 8th, 10th or12th पास हो और आप फिजिकली और मेंटली दुरुस्त हो।

पद का नामअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिअत्यंत पिछड़ा वर्ग
कांस्टेबल जीडी10+2 OR माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण (10वीं पास) या समकक्ष योग्यता का होना चाहिएमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण (8वीं पास) या समकक्ष योग्यता का होना चाहिए
कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटरमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण (12वीं पास) या समकक्ष योग्यता का होना चाहिए.
इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त की सीधी पॉलिटेक्निक संस्था कॉलेज विश्वविद्यालय आईटीआई से इलेक्ट्रिक, और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिकल, या सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग, क्षेत्र में 2 वर्षों का पाठ्यक्रम पास कर लिया हो.
(12वीं पास)
Read Also: 12th Pass Sarkari Jobs for Girls

MP Police Syllabus

MP Police Constable GD Bharti 2023 ka Syllabus ये सभी मध्य प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को यह अच्छे से पता होना चाहिए कि उनका इस भर्ती में MP Police Constable syllabus क्या होगा। जिसे आप MP पुलिस वैकेंसी 2023 की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे और मध्य प्रदेश पुलिस में आप सेवा के लिए चयनित भी हो जाएंगे।

  • हिंदी
  • गणित और मानसिक क्षमता
  • जरनल नॉलेज GK
  • रीजनिंग और मानसिक योग्यता

Also Read: UP Police Constable Previous Year Question Paper

MP Police Constable GD Exam Pattern 2023

क्षेत्रपरीक्षाअंक संख्या
लिखित परीक्षा(MCQ) प्रश्न100
शारीरिक परीक्षादौड़ (रनिंग)15
लंबी कूद15
ऊची कूद15

इस तालिका में, एमपी पुलिस भर्ती की परीक्षा पैटर्न दिखाई गई है। इसमें वस्त्रित प्रश्न, मानसिक योग्यता, गणित, और मानसिक अभियोग्यता के लिए लिखित परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक दिखाए गए हैं। साथ ही, शारीरिक परीक्षा में दौड़, लंबी कूद, और ऊची कूद के लिए अंक दिए गए हैं।

MP Police Physical Eligibilty test (PET)

परीक्षापुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
ऊचाईकम से कम 168 सेमीटरकम से कम 155 सेमीटर
छाती (केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए)कम से कम 81 सेमीटरनहीं
वजनऊचाई के अनुरूपऊचाई के अनुरूप
दौड़ (रनिंग)800 मीटर 2 मिनट 50 सेकंड में800 मीटर 4 मिनट 30 सेकंड में
लंबी कूदकम से कम 13 फीटकम से कम 10 फीट
ऊची कूदकम से कम 3 फीट 9 इंचकम से कम 3 फीट
गोला फेंक20 मीटर का गोला फेंक (मार्क्स की कोई मान्यता नहीं होगी)20 मीटर का गोला फेंक (मार्क्स की कोई मान्यता नहीं होगी)

एमपी पुलिस कांस्टेबल जीडी का मासिक वेतन कितना होता है

MP police constable GD ki salary कितनी होती है, भर्ती हुए युवा को ट्रेनिंग के दौरान 5000 से ₹7000 तक मिलते हैं सिर्फ उसके खर्चे के लिए ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद सरकार मंथली 20,000 से ₹25000 महीने का वेतन देना शुरू कर देती है और इससे अधिक भी वेतन हो सकता है।

यह अनुमान वेतनमान 2013 और 14 के अनुसार बताएं हैं जो ₹4000 या ₹6000 तक और बढ़ भी सकते हैं यानी 2023 और 23 का वेतनमान 32 से ₹35000 तक हो सकता है

Read Also: ₹100 se Aaj hi Suru kare SIP Investment

एमपी पुलिस कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में पुरुष के लिए जो उम्र का समय सीमा तय किया गया है वह है 18 से 33 साल तक। वहीं महिलाओं के लिए जो उम्र का समय सीमा तय किया गया है वह है 18 से 33 वर्ष तक। इस अलग अलग कटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

कटेगरीपुरूष का उम्र सीमामहिला का उम्र सीमा
UR(जनरल)18 से 33 साल तक18 से 33 साल तक
OBC18 से 33 साल तक18 से 33 साल तक
SC18 से 33 साल तक18 से 33 साल तक
ST18 से 33 साल तक18 से 33 साल तक

How to apply Online Application For MP Police Vacancy 2023

  • आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद हमने आपको नीचे लिंक दिया है उस पर क्लिक कर आप मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के मदद से रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा यया Email पर।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • अब आप अपने फॉर्म को भर सकते हैं आवेदन के लिए पूछे गए सभी इंपॉर्टेंट डिटेल को भरें।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी अपलोड करें
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें
  • फाइनल फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख ले

Important Links For MP Police Bharti 2023

MP Police Constable Bharti 2023 Online Application Being Date:Apply Now
MP Police Bharti Important Question pdf Download
MP Police Recruitment Notification 2023 PDFDownload Now

आपके लिए जरूरी लिंक

Important: हर रोज सरकारी नौकरी का लेटेस्ट नोटिफिकेशन और रिजल्ट, एडमिट कार्ड, Answer Key, और सभी परीक्षाओं की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद!

[uta-template id=”7380″]

FAQs Related to UP Police Vacancy 2023

MP Police Bharti 2023 Total Posts?

7,090

MP Police Vacancy 2023 Online Form Fees?

₹ 500 AND 250

MP Police Height for Male?

168 Centimeters

MP Police Running length?

Male: 800 मीटर 2 मिनट 50 सेकंड में
Female: 800 मीटर 4 मिनट 30 सेकंड में

MP पुलिस वेकैंसी 2023 कब आएगी?

26/062023 में जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *