BSF Head Constable RO RM Vacancy 2023: 12वी पास के लिए बीएसएफ में निकली भर्ती

BSF Head Constable RO RM Vacancy 2023: अगर आप भी कर रहे हैं सेना में भर्ती होने की तैयारी तो यह मौका आपके लिए बहुत ही शानदार होगा जी हां 12वीं पास और ITI पास उम्मीदवार के लिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर HC(RO) और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक HC(RM), के रिक्त स्थानों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी किया गया है, चलिए देखते हैं। शैक्षणिक योग्यता क्या है, लंबाई कितनी होनी चाहिए, बीएसएफ हेड कांस्टेबल की परीक्षा का सिलेबस क्या है, पूरी जानकारी को विस्तार से।

अंत में हमने आपको बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक दिया है जिसकी मदद से बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकते हैं

BSF Head Constable RO RM Vacancy 2023 Notification

मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स तरफ से सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए 247 पदों पर रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मकैनिक के पदों के लिए आवेदन का मांग किया गया है। तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं यदि आप 12वीं पास हैं और आईटीआई पास है। तो आपके लिए बीएसएफ भर्ती 2023 में सरकारी नौकरी यहां पर आप पूरी डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़िए और अपने आवेदन को बिना किसी समस्या के आवेदन कीजिए।

सरकारी जॉब से जुड़े सभी जानकारियां Result Tak App📱 पर पाएं डाऊनलोड करे ऑफिशियल मोबाईल ऐप को

बीएसएफ हेड कांस्टेबल RO और RM की भर्ती 2023 Highlights

भर्ती संस्था का नामBorder Security Force
Join our TelegramJoin now
Join Our WhatsApp Group Join now
पद का नामबीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक
कुल पदों की संख्या247
ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि 22/04//2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि12/05/2023
कटेगरीLatest Govt. jobs
BSF Head Constable RO RM परीक्षा परिक्रियालिखित परीक्षा और फ़िजिकल परीक्षा
BSF Head Constable RO RM भर्ती के लिए योग्यताआपको इंटरमीडिएट/10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
BSF Head Constable RO RM ऑफिसियल बेबसाइटbsf.gov.in

BSF हेड कांस्टेबल RO और RM की भर्ती Total Post

BSF Head Constable RO RM के भर्ती के लिए 247 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से महिला और पुरुष दोनों के लिए इस भर्ती में शामिल किया जाएगा।

BSF हेड कांस्टेबल RO और RM की भर्ती फिज़िकल एलीजिबिल्टी

शारीरिक मापदंड:ऊँचाई:सीना (सिर्फ पुरुषो के लिए):
पुरूष:168 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर बिना फुलाये
85 सेंटीमीटर फुलाकर
महिला:157 सेंटीमीटर सभी के लिएमान्य नही

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण पुरुष के लिए (PET) (For Male)

1.6 किलोमीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
06:30 मिनटन्यूनतम ऊँचाई 3.5 फिट 3 बार मे11 फ़ीट 3 3 बार में

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण महिला के लिए (PET) (For Female)

800 मीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
4 मिनटन्यूनतम ऊँचाई 3 फिट 3बार में9 फीट 3 बार मे

Recruitment (PFT) चिकित्सा मानक

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Written exam
  • Documentation
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Review Medical Examination (RME)

BSF हेड कांस्टेबल RO और RM परीक्षा कैसे (Exam Process) होगा?

BSF Head Constable RO RM भर्ती के लिए परीक्षा 3 चरणों में की जाएगी पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल परीक्षा होगी पहले चरण की लिखित परीक्षा में कम से कम General Categories 38%, OBC and other 33% नंबर पाना अनिवार्य होगा। अन्यथा दूसरे चरण की फिजिकल परीक्षा के लिए अमान्य हो जाएंगे।

पहले चरण:- BSF Head Constable RO RM के पहले चरण की परीक्षा 2 घण्टो का होगा जो लिखित परीक्षा 200 अंको के होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रत्येक के सही उत्तर देने पर आपको 2 अंक मिलेगा

दूसरे चरण:- BSF Head Constable RO RM भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में फिजिकल परीक्षा होगी जैसे दौड़ ऊंची कूद गोला फेंकना ऐसी कई फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे।

तीसरा चरण:- BSF Head Constable RO RM भर्ती के लिए इसके तीसरे चरण में मेडिकल फिजिकल आंख हाथ पैर रोशनी वजन ऐसी चीजें जो बॉडी से रिलेटेड होती हैं यह सारे तीसरे चरण में लिए जाएंगे।

BSF हेड कांस्टेबल RO और RM Age Limits

BSF Head Constable RO & MR General Category Age:- 18-25 Years
OBC Category Age:- 18-28 Years
Category SC/ST Age:- 18-30 Years
उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

BSF हेड कांस्टेबल RO और RM मासिक वेतन

BSF Head Constable RO & MR का मासिक वेतन लेवल 3 से शुरू होगा जो ₹21700 से लेकर ₹53000 तक बिहार पुलिस प्रवेश कॉन्स्टेबल का 1 महीने का वेतन होगा।

BSF Head Constable RO & MR salary in रु 25,500 - 81,100 (as per 7th CPC)

Important Documents for BSF Head Constable RO & MR

  1. फोटो के साथ आधार कार्ड
  2. Education Result Certificate
  3. Certificate
  4. Character certificate
  5. पैन कार्ड
  6. वोटर कार्ड
  7. Aadhar card
  8. Mobile Number
  9. Email Account

BSF RO RM Syllabus | BSF हेड कांस्टेबल RO और RM

  • General Awareness:- करंट अफेयर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन लेटेस्ट गेम लेटेस्ट इवेंट और भी
  • समसामयिक विषयों पर नई जानकारियों से जुड़ी सवालों को पूछा जाता है।
  • Physics
  • Mathematics

How to Apply in BSF Head Constable RO & MR Bharti 2023

बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए सरल स्टेप्स का पालन करना होगा। इससे आप सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 के फॉर्म को कोई भी रुकावट के बिना आसानी से भर सकते हैं।

  • सबसे पहले, आपको नीचे दिए गए अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करना होगा। इससे आप सीमा सुरक्षा बल की अधिकृत वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • वहां पर, करंट रिक्वायरमेंट ओपनिंग के लिए एक पेज दिखेगा। उस पेज पर, आपको ग्रुप सी हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के एडवर्टाइजमेंट दिखेगा।
  • अप्लाई ईयर के बटन पर क्लिक करने से आपके सामने पर्सनल इंफॉर्मेशन भरने का ऑप्शन खुल जाएगा। वहां से आप अपना पहला रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं जिसमें आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजे जाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आप अपने आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं ध्यान रखें आवेदन अपने डाक्यूमेंट्स के डिटेल के आधार पर ही करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें फोटोकॉपी को।
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
  • आवेदन किए हुए फॉर्म का अंत में प्रिंट आउट निकाल कर रख लीजिए।

Important Links for BSF Head Constable RO & MR

BSF Head Constable RO & MR VACANCY 2023 Apply Online
BSF RO RM SyllabusDownload Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
BSF Head Constable RO & MR 2023 notification pdfDownload Now
BSF Head Constable RO & MR Official linkVisit now

इस भी देखें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

BSF Head Constable RO, RM salary in 2023?

रु 25,500 - 81,100 (as per 7th CPC)

BSF Head Constable RO, RM Bharti form last date?

12/05/2023

Leave a Comment