October 13, 2024
Mission Mode bharti 2022
Jobs / GK

Mission Mode bharti 2023: रेलवे मिशन मोड भर्ती 1.5 लाख पदों पर

Mission Mode Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे देश भर के योग्य युवाओं के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए इस Railway Mission Mode Vacancy 2023 के जरिए देशभर से 1.5 लाख से अधिक युवाओं को भारतीय रेल के अंतर्गत सीधी भर्ती के अंतर्गत नौकरी दी जाएगी। तो आइए देखते है।

रेलवे मिशन मोड क्या है? मिशन मोड में भर्ती कैसे होगी, इत्यादि।

Railway Mission Mode bharti 2023 Kya hai

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 और 2024 के अंतर्गत देशभर के सभी प्रतिभावान महिला और पुरुष जिनकी उम्र अट्ठारह साल से अधिक और 30 साल से कम है वह सभी इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं मिशन मोड भर्ती 2023 यह रेलवे का ही एक आयोग है। जिसके अंतर्गत हर साल इसमें भर्ती निकाली जाएगी जो भर्ती 5 महीनों के अंदर या फिर 6 महीनों के अंतर्गत पूरी कर ली जाएगी मिशन मोड का सीधा-सीधा यही मतलब है कि जो भी भर्ती इसमे होगी उभरती पांच से छह महीनों के अंदर उसकी परीक्षा रिजल्ट फिजिकल टेस्ट मेरिट कटऑफ और अंत में नियुक्ति भी 6 महीनों के अंदर ही कर ली जाएगी।

Railway Mission Mode bharti 2023 Overviews

भर्ती संस्था का नाम:Mission Mode bharti 2023
Join our Telegram:Join now
Join Our WhatsApp Group:Join now
पद का नाम:Group -D, JE, SSE, NTPC, etc.
कुल पदों की संख्या:1,52,731
ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि:Comming Soon
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:Comming Soon
कटेगरी:Latest Govt. jobs
Eligibility Criteria:10th Passed/ITI/Diploma/Engineering/B.Tech/M.Tech/Graduate
Exam pattern:OMR, Written Exam
Application Fees:All Category: Rs.0/-
Exam date:(Notified)
2022 Official website:https://negd.gov.in/.

Railway Mission Mode bharti विभिन्न प्रकार के विभाग

रेलवे मिशन मोड 2023 कि इस भर्ती में रेलवे की तरफ से विभिन्न प्रकार के विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी इन नियुक्तियों के लिए अलग-अलग पद भी होंगे और अलग-अलग भी भाग लेंगे जो नीचे दिए गए टेबल लिस्ट से आप समझ सकते हैं

रेलवे मिशन मोड 2023 भर्ती का नामशैक्षणिक योग्यता
Group -D10th Passed/ITI
JEDiploma/Engineering
SSEB.Tech/M.Tech
NTPCGraduate Level
ALP10th Passed/ITI/Diploma/
Engineering/B.Tech/
M.Tech/Graduate
Technician10th Passed/ITI/Diploma
Guard10th Passed/08th Passed

Railway Mission Mode Bharti Age Limit

रेलवे मिशन मोड भर्ती के अंतर्गत कितनी भर्तियां होंगी उनमें सभी भर्तियों में कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय किया गया है। यह सभी विभागों के भर्ती के लिए उम्र तय किया गया है हालांकि इसमें उम्र में छूट भी मिलेगी जो नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप समझ सकते हैं।

Minimum Age Limit18 Years
Maximum Age Limit30 Years
Age Relaxation as per Government.

Age Relaxation

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 और 2024 के अंतर्गत इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से उनकी उम्र में छूट दी जाएगी जनरल श्रेणी के उम्मीदवार को उम्र में कोई भी छूट नहीं मिलेगी वही ओबीसी श्रेणी के जितने भी उम्मीदवार होंगे उन्हें 3 साल उम्र में छूट मिलेगी यस सी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष के उम्र में छूट मिलेगी वह पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की आयु में छूट प्रदान की जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट जरूर कीजिए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Category श्रेणीउम्र में छूट Age Relaxation
OBC3 Years
SC5 Years
PWD10 Years

2023 के टॉप सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश मैट्रो भर्ती आवेदन सुरु 2023SSC GD Constable Bharti 2022-23
RAJASTHAN CHO bharti 2023 SarkariLatest Sarkari Jobs 2023

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

मिशन मोड भर्ती 2023 के अंतर्गत जितनी भी भर्ती ली जाएंगी उनमें सभी कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं या फिर लिखित परीक्षाएं हो सकती हैं यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी या फिर लिखित परीक्षा होगी लेकिन परीक्षा होगी यह तय है।

रेलवे मिशन मोड भर्ती Selection process (चयन प्रक्रिया) से होगी।

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षा

Railway Mission Mode Recruitment 2023 Important Documents

Railway Mission Mode Recruitment 2023 के पदों के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड
  2. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  3. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  4. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ईमेल आईडी
  6. मोबाइल नंबर
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. निवास प्रमाण पत्र

Railway Mission Mode Recruitment 2023 Important Date

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 आवेदन की प्रारंभ तिथि: आने वाली है

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 आवेदन की अंतिम तिथि: आने वाली है

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 आवेदन सूचना: जल्द ही सूचित किया जाएगा।

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  2. वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन के प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  3. यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है ।
  4. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद लॉगइन करना है ।
  5. अब आपको अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है और अपने दस्तावेज के अनुसार अपने डिटेल को भर देना है ।
  6. रजिस्ट्रेशन फीस को जमा कीजिए ।
  7. फाइनल ऑनलाइन एप्लीकेशन को सबमट कीजिए।
  8. आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद अंत में प्रिंटआउट जरूर निकाल लीजिए ।

ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Railway Mission Mode Recruitment 2023 Online ApplyComming Soon
Railway Mission Mode Recruitment 2023 NotificationComming Soon
Railway Mission Mode Recruitment 2023 Official siteVisit Now

IMPORTANT:- 👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

[uta-template id=”7380″]

ये भी पढ़े:- 👇

Latest Government Jobsयूपी पुलिस [37000] कांस्टेबल भर्ती 2023
Government jobs SyllabusLatest Gk Question 2023 in Hindi

अक्सर पूछे गए प्रश्न

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 क्या है?

रेलवे मिशन मोड भर्ती के अंतर्गत लगभग 152731 पदों पर भर्ती की जाएगी रेलवे मिशन मोड भर्ती का मतलब यह है कि इस भर्ती को 6 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 कब शुरू होगी

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023, 2023-24 के अंत तक शुरू हो जाएगी और अप्रैल तक इसकी अंतिम नियुक्ति भी हो जाएगी यानी सभी काम इसके 6 महीने के भीतर कंप्लीट हो जाएंगे।

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 योग्यता क्या होनी चाहिए?

रेलवे मिशन मोड भर्ती 2023 में शैक्षणिक योग्यता 10 पास से लेकर ग्रेजुएशन लेवल डिग्री आईटीआई इंजीनियरिंग डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग सभी प्रकार की डिग्री तक की भर्तियां इसमें निकलेंगे।

मिशन मोड भर्ती किसने शुरू की है?

मिशन मोड भर्ती 2023 की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है।

मिशन मोड भर्ती 2023 के अंतर्गत कितनी वैकेंसी आएंगी

मिशन मोड भर्ती 2023 के अंतर्गत डेढ़ लाख से ऊपर की भर्ती की जाएगी जिसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *