September 8, 2024
AAI Recruitment 2022: Airport Authority of India

AAI Recruitment 2022: Airport Authority of India में निकली भर्ती सरकारी नौकरी

AAI Recruitment 2022 Sarkari Jobs: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के द्वारा भारत सरकार के द्वारा Junior Assistant और Senior Assistant के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, तो आइए देखते हैं, AAI Recruitment Eligibility Criteria, Age Limit, Total Vacancy of AAI, AAI Salary.

AAI Recruitment 2022 Sarkari Naukari Details

जितने भी एयरपोर्ट की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है आपको AAI Recruitment 2022 एयरपोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के द्वारा जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस जूनियर असिस्टेंट ऑफिस सीनियर असिस्टेंट अकाउंट सीनियर असिस्टेंट ऑफिशियल लैंग्वेज पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है

जिसमें कुल 156 रिक्त स्थानों पर भर्ती की जाएगी जो सिर्फ और सिर्फ विशेष राज्य की हीरो इस पदों पर आवेदन कर सकते हैं जो शामिल है तमिल नाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना कर्नाटका केरला पांडिचेरी और लक्ष्य दी इन राज्यों के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके ऑनलाइन आवेदन को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

AAI Recruitment 2022 Post Name ( पद का नाम)

  1. Jr. Assistant vacancy 2022
  2. Sr Assistant vacancy 2022

AAI Recruitment 2022 Jr Assistant vacancy क्या है?

Jr. Assistant का मतलब जूनियर असिस्टेंट होता है. जूनियर असिस्टेंट सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं में हर तरह से कार्य में आते हैं। जूनियर असिस्टेंट को कंप्यूटर चलाना आना अनिवार्य होता है। जूनियर असिस्टेंट का मुख्य कार्य अपने से सीनियर अधिकारियों को सहायता प्रदान करना होता है। जूनियर असिस्टेंट को मुख्य क्लर्क भी कहा जाता है। जूनियर असिस्टेंट को अपने सीनियर का बातों का पालन करना होता है।

AAI Recruitment 2022 Junior Assistant कैसे बने?

दोस्तों जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए किसी भी विद्यार्थी को ट्वेल्थ 12th ग्रेजुएशन करना बहुत ही अनिवार्य होता है। उसके बाद वह जूनियर असिस्टेंट के लिए अप्लाई फॉर्म कर सकता है ।

और इसके बाद उस उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाना अति अनिवार्य होता है कंप्यूटर चलाने से मतलब है उसको अंग्रेजी और हिंदी में अच्छी से टाइपिंग आती हो और उसकी टाइपिंग का स्पीड 25 वर्ड से लेकर 30 वर्ड तक प्रति मिनट होना अति आवश्यक है उसके बाद वहां असिस्टेंट वाली जॉब को अप्लाई कर सकता है।

Junior Assistant की क्या योग्यता होनी चाहिए?

जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए निम्नलिखित बातें ध्यान में रखना चाहिए।

  1. यदि कोई भी व्यक्ति जूनियर असिस्टेंट बनने की कोशिश कर रहा है तो उसे 12th या ग्रेजुएशन होना अति आवश्यक है।
  2. उस व्यक्ति को कंप्यूटर चलाना और हिंदी तथा अंग्रेजी में टाइपिंग करना आना बहुत ही अनिवार्य है।
  3. उसका व्यवहार अपने सीनियर के प्रति अच्छा होना चाहिए।
  4. जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए आपकी उम्र लगभग 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच में होना चाहिए।

Junior Assistant का कार्य क्या होता है।

जूनियर असिस्टेंट का कार्य निम्नलिखित है जो कुछ इस प्रकार है।

  1. जूनियर असिस्टेंट का मुख्य कार्य अपने से सीनियर ऑफिसर को सहायता प्रदान करना होता है।
  2. जूनियर असिस्टेंट को मुख्य कार्य कंप्यूटर से संबंधित डाटा इधर-उधर करना होता है।
  3. जूनियर असिस्टेंट सहायक का काम सरकारी या प्राइवेट विभागों में भाषा से संबंधित जैसे की हिंदी तथा अंग्रेजी मे लिखने और डाटा फीडिंग का काम होता है।
  4. जो भी कार्य आपका सीनियर ऑफिसर का है उसका कार्य शीघ्र ही करना होता है।
  5. जूनियर असिस्टेंट का कार्य किसी भी संस्था में विशेष रूप से होता है जूनियर असिस्टेंट को चाहिए कि वह अपना कार्य पूर्व और ईमानदारी से करें

AAI Recruitment 2022 Sr. Assistant vacancy क्या है?

दोस्तों आपको बता दूं कि sr. असिस्टेंट का मतलब होता है कि वरिष्ठ सहायक। यह असिस्टेंट जूनियर असिस्टेंट के ऊपर होते हैं। वरिष्ठ असिस्टेंट जूनियर असिस्टेंट के अपना कार्य करा सकते हैं

AAI recruitment salary

Rs.31,000/ से लेकर Rs.1,10,000/- तक आपको मिलेगा।

कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?

यह jobs पूरे भारत के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

Airport Recruitment 2022 मे क्या उम्र होनी चाहिए?

  1. Minimum age कम से कम आपका उम्र 18 साल तक होना चाहिए।
  2. Maximum age आपका अधिकतम उम्र 30 साल तक होना चाहिए।
  3. उम्र में छूट आप को नियमानुसार मिल सकता है।

Application fees ( आवेदन शुल्क)

  1. GERNAL/OBC/EWS = Rs.1000/
  2. SC/ ST/WOMEN/PWD = Rs .0
  3. आपको केवल ऑनलाइन पेमेंट करना है जैसे कि डेबिट कार्ड एटीएम etc.

AAI Recruitment 2022 Education qualifications शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को कम से कम 10 और 12 कक्षा में पास होना अनिवार्य है वह भी जहां संस्था का मान्य हो। आपको किसी विधि विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।

How to apply AAI Recruitment 2022?

AAI Recruitment 2022
  1. आवेदक को दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना ध्यान से पढ़ लें।
  2. आपको एयरपोर्ट रिक्वायरमेंट 2022 का लिंक नीचे दिया जाएगा।
  3. अब आप उस बेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
  4. आप उस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना ना भूले ।
  5. यदि आप अपना फॉर्म भर चुके हैं तो उसमें दिए गए पते पर अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिए।
  6. आप अपनी राशि का भुगतान ऑनलाइन करें जैसे कि डेबिट कार्ड एटीएम आदि से।
  7. उसके बाद आप सुनिश्चित होकर केवल वेबसाइट के अपडेट पर ध्यान रखें।
  8. यदि आपको कोई भी दिक्कत होती है तो आप नीचे दिए गए कमेंट पर अपना जवाब लिखिए हम उसका समाधान जरूर करेंगे।

Important Links for AAI Recruitment 2022 2022

AAI Recruitment 2022Apply Now
AAI Recruitment 2022 Registrations Registration | Login
AAI Recruitment 2022 Notification PDFDownload now
AAI Recruitment 2022 Official websitewww.aai.aero

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

ये भी पढ़े:- 👇👇👇

SSC ऑफिसर निकली सीधी भारी कोई परीक्षा नही: आवेदन करें।

SSC दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म: आवेदन करें।

BSF Tradesman Head Constable Recruitment 2022: आवेदन करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

AAI भर्ती का फॉर्म कैसे भरे?

एयरफोर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए जिसका लिंक मैंने दे रखा है वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है और फिर से अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद आप इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AAI Assistant Officer Salary कितना है?

31,000 से 1,10,000 तक

AAI Application Fees?

General/OBC/EWS:- ₹1000/-
SC/ST:- ₹0/-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *