Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 | UPSC Revenue Sub Inspector Recruitment 2022

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022: के तहत वैकेंसी आ चुकी है। अगर आप भी इस वैकेंसी को भरने में सक्षम हो जाते हैं तो इस वैकेंसी को आप जरूर भरेगा। पूरी जानकारी मिलेगी आपको बस इस पोस्ट को आप अंत तक पढिए।

जैसे कि Uttarakhand Public Service Commission Age Limit, Uttarakhand Public Service Commission Education qualification, Uttarakhand Public Service Commission Application Fees, Uttarakhand Public Service Commission Salary etc. सभी जानकारियां मिलेंगी। तो कृपया करके इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक से पढ़िए।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022

इस भर्ती में क्या-क्या है?

Advertisement Number:- (A-1/E-5/DR/RSI/2022-23) की तहत उत्तराखंड Public सर्विस कमिशन की ओर से भर्ती निकाली जा चुकी है। अगर आप भी एक आवेदन पत्र को भरने में काबिलियत रखते हैं तो आप इस वैकेंसी को जरूर भरिएगा। इस वैकेंसी में दो तरह के कैटेगरी उपलब्ध है। दोनों कैटेगरी के पोस्ट का एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी अलग-अलग है।

तथा उन लोगों का एज लिमिट भी अलग है। और शारीरिक क्षमताएं जैसे की हाइट, दौड़ आदि जो फिजिकल टेस्ट लिया जाता है वह भी अलग-अलग है। तथा दोनों कैटेगरी के पोस्ट का सैलरी भी अलग है। तो आइए इस सारणी के माध्यम से कुछ जानकारियां कम समय में समझते हैं। तथा पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Overview

भर्ती संस्था का नामUttarakhand Public Service Commission
Joining Our Telegram Join Now
Joining Our WhatsApp Join Now
Application Fees Rs.0/- For all candidates
ऑनलाइन आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि14/10/2022
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि4/11/2022
total vacancy 563

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Vacancy Details

वैकेंसी में मुख्यत: दो तरह के पोस्ट उपलब्ध है।

  • Revenue Sub Inspector (Patwari) group C
  • Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C

Revenue Sub Inspector (Patwari) group C

का कुल पोस्ट तथा वैकेंसी। आइए इस सारणी के माध्यम से देखते हैं।

S.NDistrict vacancy
1 अल्मोड़ा50
2 बागेश्वर18
3 चमोली26
4 चंपावत26
5 देहरादून9
6 नैनीताल27
7 पौड़ी गढ़वाल79
8 पिथौरागढ़38
9रुद्रप्रयाग13
10 टिहरी गढ़वाल45
11 उत्तरकाशी60

Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C

का कुल पोस्ट तथा वैकेंसी। आइए इस सारणी के माध्यम से देखते हैं।

S.NDistrictvacancy
1 चंपावत1
2 देहरादून38
3 हरिद्वार51
4 नैनीताल26
5 उधम सिंह नगर56

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Total vacancy

  • Revenue Sub Inspector (Patwari) group C मे कुल वैकेंसी 391 खाली पद है।
  • Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C मे कुल वैकेंसी 172 खाली पद है
  • तथा दोनों को मिलाकर टोटल 563 पोस्ट खाली है।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Education qualification

  • Revenue Sub Inspector (Patwari) group C के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो इस पद के लिए बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो इस पद के लिए बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 physical ability

दोनों पदों का फिजिकल एलिजिबिलिटी अलग-अलग है तो आइए इसे एक-एक करके ध्यान से समझते हैं।

1. Revenue Sub Inspector (Patwari) group C के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी

  • लड़कों की लंबाई 168 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
  • लड़कियों की लंबाई 152 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
  • लड़कों का छाती 80 सेंटीमीटर होना चाहिए। तथा फुलाकर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • लड़कों के लिए 7 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में पूरी करनी होती है।
  • लड़कियों के लिए 3.5 किलोमीटर की दौड़ मात्र 35 मिनट में पूरी करनी होती है। तथा लड़कियों का वजन 45 किलो से अधिक होनी चाहिए।

2. Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी

  • लड़कों के लिए 7 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में पूरी करनी होती है।
  • लड़कियों के लिए 3.5 किलोमीटर की दौड़ मात्र 35 मिनट में पूरी करनी होती है। तथा लड़कियों का वजन 45 किलो से अधिक होनी चाहिए।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Salary

  1. Revenue Sub Inspector (Patwari) group C के लिए Lavle-5 के तहत ₹29200 से लेकर ₹92300 तक प्रतिमाह मिलेगा।
  2. Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C के लिए Lavle-5 के तहत ₹29200 से लेकर ₹92300 तक प्रतिमाह मिलेगा।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Age limit

  1. Revenue Sub Inspector (Patwari) group C के लिए उम्मीदवार का उम्र 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  2. Revenue Sub Inspector (Lekhpal) group C के लिए उम्मीदवार का उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Selection Process

दोनों पदों में उम्मीदवारों से सबसे पहले लिखित परीक्षा कराया जाएगा तथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा दोनों टेस्ट पास हो जाने पर उम्मीदवार का सिलेक्शन आसानी से हो जाएगा।

  1. Written Exam
  2. Physical Test

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Important Dates

  1. आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि 14 अक्टूबर 2022 को शुरू होता है।
  2. तथा आवेदन करने का अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 को खत्म होती है।
  3. एडमिट कार्ड आपको परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 Important documents

  • आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज फोटोकॉपी

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022 How to apply

  1. अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक् रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या https://ukpsc.net.in पर जायें
  2. विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात https://ukpsc.net.in पर जाकर MenuBar में |How to Apply लिंक पर क्लिक करें।
  3. How to Apply page पर Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  4. Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् Basic Information फार्म पर अपनी सही जानकारी भरकर भरकर Login हेतु Password बनाकर Continue पर क्लिक करें
  5. Continue Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फॉर्म पर प्रदर्शित होगी।
  6. भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो । have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same Tick Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit Dataपर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
  7. Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात् स्क्रीन पर Click here to login के लिंक पर क्लिक करें।
  8. Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक कर फॉर्म पर Essential Educational Qualification के अंतर्गत High School, Intermediate एवं Graduatin का विवरण भरकर Add Education Details पर क्लिक करें।
  9. एक से अधिक Graduatin, Post-Graduation के विवरण को भरने की स्थिति में Clear पर क्लिक कर Graduatin / Post Graduation Details में Qualification Type में पुन: Graduatin / Post Graduation का चयन कर विवरण भरकर Add Education Details पर क्लिक करें एवं प्रदर्शित अन्य जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। उसके पश्चात दी गयी Warning का सम्यक अध्ययनPhoto एवं Signature को Cropping Tool की सहायता से I Want to crop image कर Continue बटन पर क्लिक करें।
  10. तत्पश्चात Upload Images पर क्लिक कर Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें। अपलोड करने के पश्चात Photo and Signature के विकल्प का चयन सही किया जा सकता हैं अथवा अभ्यर्थी Images uploaded are correct पर क्लिक कर Photo एवं Signature को अपलोड कर सकते हैं।
  11. अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद Click here for Final Submission पर क्लिक करें।
  12. Click here for Final Submission के पश्चात् ही आवेदन पत्र में Application Status वाली फील्ड में Completed प्रदर्शित होगा।
  13. तत्पश्चात् Print Application Form पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें।

Important links for Uttarakhand Police Service

UPSC Revenue Sub Inspector Recruitment 2022 Online Application Apply Online
KMRL Recruitment 2022 Notification PDFDownload Now
KMRL Recruitment 2022 Official siteVisit Now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

आपके लिए जरूरी लिंक

Latest Government JobsGeneral Knowledge 15 October 2022 in Hindi
Government jobs SyllabusLatest Gk Question 2022 in Hindi

2022 के टॉप सरकारी नौकरी

NHM TN Nurse Vacancy 2022 Apply MP Vidhan Sabha 12th pass Bharti 2022
IIT Tirupati Bharti 2022 Online ApplicationCSL Recruitment 2022 Online Application
BEL Bharti Bharat Electronics Limited Bharti 2022Rajsthan RSMSSB CET Bharti 2022
12वी पास के लिए निकली MP Vyapam ग्रुप-5 भर्तीLatest Sarkari Jobs 2022
IRCTC Railway Bharti 2022 Online ApplicationNCERT Professor Bharti 2022

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

b.a. पास के लिए कौन सी वैकेंसी आई है?

Uttarakhand Public Service Commission Recruitment 2022

UKPSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

Uttarakhand Public Service Commission

Uttarakhand Public Service Commission आवेदन करने का लास्ट डेट कब है।

4 नवंबर 2022 को खत्म होता है

Revenue Sub Inspector (Patwari) group C में हाइट कितना मांगता है?

लड़कों के लिए 168 सेंटीमीटर तथा लड़कियों के लिए 152 सेंटीमीटर

उत्तराखंड Public सर्विस कमीशन मैं एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?

उम्मीदवारों को बस बैचलर की डिग्री पास होनी चाहिए।

Uttarakhand Public Service Commission मे आवेदन शुल्क कितना लगता है?

Rs.0/- For all candidates

Leave a Comment