October 13, 2024
UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023
Jobs / GK

UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश PET (ग्रुप सी) कनिष्ठ सहायक की बम्पर भर्ती करें आवेदन

UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023: UPSSSC PET latest Bharti 2023, उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक की भर्ती 2023, यूपी में गोवर्नमेंट जॉब्स क्या आप भी करना चाहते हो तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है। उत्तरप्रदेश अधिनस्त सेवा चयन आयोग के अंतर्गत (ग्रुप सी) की भर्ती जिसमे उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यो के भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 ग्रुप सी के लिए आवेदन कर सकते है। आपको यहाँ पर हम पूरी जानकारी डिटेल्स में देंगे जिससे आपको किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। How to Apply UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023.

UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023 Notification

Uttar Pradesh Kanisth Sahayak Bharti 2023, के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission के तरफ़ से अब उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए इस भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर, इस भर्ती के लिए 12वी पास CCC, किये हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। तो आईये जानते है, आवेदन की प्रक्रिया।

अंत में हम आपको सभी महत्वपूर्ण लिंक देंगे जिसके मदद से आप इस भर्ती का आवेदन आसानी से कर सकते है।

Kanishth Sahayak Bharti 2023 Notification Overview

अन्य राज्यो के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

Name of Organization उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
Starting to Apply date 12/09/2023
Last date to apply 02/10/2023
Apply Mode Online
Total Vacancy 3851
Age CalculatorCheck Your Age
आवेदन शुल्क₹25+GST
कैटेगरीUP Job Portal, UP latest Govt. jobs

सरकारी जॉब से जुड़े सभी जानकारियां Result Tak App📱 पर पाएं डाऊनलोड करे ऑफिशियल मोबाईल ऐप को

सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर ।।। मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०- 2022)/07 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Preliminary Ehgibility Test-PET-2022) के स्कोर के आधार पर की जाएगी, अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Preliminary Eligibility Test- PET- 2022) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2022 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

Read Also:Bihar SI 2023 Latest Bharti Online Started

UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023 Total Posts

UP कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 में 3851 पदों पर जल्द ही अधिसूचना जारी किया जाएगा प्रस्ताव को जारी कर दिया गया है ।

Kanishth Sahayak Age Limit

उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

Kanishth Sahayak Age Relaxation

Category Age relaxation
SC/ST5 year
OBC3 year
PwD (Unreserved)10 year
PWD (OBC)13 year
PwD (SC/ ST)15 year
Ex-Servicemen (ESM), etc3 year

UP Kanishth Sahayak Education Qualification

यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 के पद पर सीधी भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास या निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त हुई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी की और अंग्रेजी के 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम स्पीड होनी चाहिए।
  • डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर प्रचालन में सीसीसी प्रमाणपत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण पत्र।

Read Also:- BTSC Pharmacist Recruitment 2023 Online Application

Selection process

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग स्पीड टेस्ट

Kanishth Sahayak Syllabus

  • हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण
  • सामान्य जानकारी

Kanishth Sahayak Pariksha Kaise hota hai

Paper-1

विषयप्रश्नअंकसमय
हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता6030
सामान्य बुद्धि परीक्षण3015
सामान्य जानकारी4020
Total130651 घण्टा 30 मिनट

Paper-2

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अंक प्राप्त होंगे जो कुल 35 अंकों के होंगे।

इंटरमीडिएट पास के लिए

60% या ऊपर के लिए20 अंक
45% या ऊपर के लिए15 अंक
33% या ऊपर के लिए10 अंक

स्नातक डीग्री धारकों के लिए

60% या ऊपर के लिए10 अंक
45% या ऊपर के लिए8 अंक
33% या ऊपर के लिए5 अंक

खिलाड़ियों के लिए

यदि अभ्यर्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है5 अंक
यदि अभ्यर्थी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ि है4 अंक
यदि अभ्यर्थी राज्य स्तर का खिलाड़ी है3 अंक
यदि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय कॉलेज स्कूल का खिलाड़ियों है2 अंक

How to Apply for Kanishth Sahayak Recruitment 2023

यूपी कनिष्ठ वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आप दिए गए इन आसान से नियमों को फॉलो कर आसानी से उत्तर प्रदेश कनिष्ठ भर्ती 2023 का आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को जल्द ही जारी किया जाने वाला है निकाय चुनाव के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती जारी हो जाने के बाद आप इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के आधिकारिक वेबसाइट पर आप जाएं।
  • यहां आपको कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 का फॉर्म आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखेगा जो अधिसूचना जारी हो जाने के बाद आपको या लिंक मिलेगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के मदद से कर सकते हैं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और आप अपनी बेसिक जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
  • आवेदन के लिए मांगे गए महत्वपूर्ण विवरण भरे जो कक्षा 12वीं के मार्कशीट पर दिया हो।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फोटोकॉपी अपलोड करें हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करें।
  • उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 के लिए तय किया गया आवेदन शुल्क जमा करें।
  • और अंत में फॉर्म को सबमिट कर दे
  • इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख ले जो आपके भविष्य में काम देगा।

Online Application Direct Link

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023Apply Now
यूपी कनिष्ठ वैकेंसी 2023Join Now
UP Kanishth Sahayak Vacancy 2023 NotificationClick Here
Official Websitehttp://www.upsssc.gov.in/

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक जरूर पढ़ें

Important:- हर रोज सरकारी नौकरी का लेटेस्ट नोटिफिकेशन और रिजल्ट, एडमिट कार्ड, Answer Key, और सभी परीक्षाओं की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को Join जरूर करें। धन्यवाद!

[uta-template id=”7380″]

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 कब निकलेगा Date?

यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 का फॉर्म अधिसूचना जारी कर दिया गया है जिसमें 3851 पदों पर बरती कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक के पदों पर किया जाएगा,

यूपी में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी भर्ती?

उत्तर प्रदेश में 12वीं पास के लिए तमाम ऐसी नौकरी है जो इस साइट पर मौजूद है इसके लिए आप होम पेज पर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *