April 19, 2024
Rajasthan HC recruitment
Jobs / GK

Rajasthan HC Clark & Assistant Recruitment 2022 | राजस्थान हाई-कोर्ट वेकैंसी सरकारी नौकरी

Rajasthan HC Clark & Assistant Recruitment 2022: राजस्थान में मौजूद जोधपुर हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका दिया है, Jodhpur High Court के द्वारा क्लर्क असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के साथ-साथ अन्य कई पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। तो आइए जानते हैं, की शिक्षा योग्यता, उम्र, सिलेबस, और फॉर्म कैसे भरना है, पूरी डिटेल्स।

Rajasthan HC Clark & Assistant Recruitment 2022

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, और उसकी तैयारी भी कर रहे हैं, तो आज के लिए राजस्थान में नौकरी करने की गोल्डन चांस मिली है जो सभी ग्रेजुएट के लिए एक सुनहरा मौका होगा. आपको बता दें कि राजस्थान, जोधपुर हाईकोर्ट ने कुल 2756 पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan HC Clark & Assistant Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी किया है.

जिसमें जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट, न्यायिक एडमिट क्लर्क जूनियर असिस्टेंट, जिला न्यायालय में क्लर्क जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जूनियर असिस्टेंट, के रूप में भर्ती राजस्थान जोधपुर हाई कोर्ट के द्वारा किया जाएगा तो इसके योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जोधपुर हाई कोर्ट के अधिकारी वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर इसके ऑनलाइन फॉर्म को बढ़ सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले आप इसके जारी रिक्वायरमेंट नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Rajasthan HC Clark & Assistant Recruitment 2022 Highlights
भर्ती संस्था का नामRajasthan Jodhpur High-Court
Join our TelegramJoin now
Join Our WhatsApp Group Join now
पद का नामक्लर्क असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट
कुल पदों की संख्या2700
ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि 26th Aug. 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22th Sept. 2022
कटेगरीLatest Govt. jobs
Rajasthan HC परीक्षा परिक्रियालिखित परीक्षा
Rajasthan HC भर्ती के लिए योग्यताभारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
Rajasthan HC recruitment Age LimitMinimum: 18 Years
Maximum: 40 Years
Rajasthan HC ऑनलाइन फॉर्म फ़ीसOut of stats All Category:- Rs.500/-
Rajasthan: General, OBC, EWS: Rs.400/-
ST,SC:- Rs.350/-
Exam fees को आप Debit card, Bhim UPI, PayTm Phone pay सभी प्रकार से जमा कर सकते है
Rajasthan HC की परीक्षा तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा
Rajasthan HC ऑफिसियल बेबसाइटhcraj.nic.in

Rajasthan HC Recruitment 2022 total posts by name

Post Name:Number of Posts:
जूनियर जुडिशल असिस्टेंट320
न्यायिक एकेडेमी में क्लर्क II4
जूनियर असिस्टेंट18
जिला न्यायालय में क्लर्क II
(Non TSP Area)
1985
जिला न्यायालय में क्लर्क II
(TSP Area)
69
जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण में जूनियर
असिस्टेंट (Non TSP Area)
343
जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण में जूनियर
असिस्टेंट (TSP Area)
17

Rajasthan HC recruitment salary 2022

Pay scale and grade pay Junior judicial assistant in Rajasthan High Court: – राजस्थान हाई कोर्ट में क्लर्क के रूप में या किसी अन्य पदों पर नियुक्ति हो जाने के 2 साल तक आपको ₹14600 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा और जैसे ही 2 साल का प्रशिक्षण काल पूरा होगा आपको मासिक वेतन ₹20800 से लेकर ₹65900 तक होगा

TSP and Non TSP Area क्या है?

टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया को समझना बहुत ही आसान है. टीएसपी एरिया उसे कहा जाता है जहां पर 50% से अधिक आदिवासी लोग रहते हैं. उस क्षेत्र को TSP Area कहा जाता है. वही नॉन टीएसपी एरिया इसके विपरीत होता है,जिन क्षेत्रों में 50% से कम आदिवासी लोग रहते हैं, उस क्षेत्र को Non TSP Area कहा जाता है.

टीएसपी एरिया के विकास हेतु राजस्थान सरकार और भारत सरकार के द्वारा आधुनिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं प्रारंभ किया है जिससे इन सभी आदिवासी लोगों की आधुनिक विकास हो सके. जिनकी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अतिरिक्त आरक्षण देती है चाहे वह सरकारी नौकरी हो या कोई भी सरकारी योजना आम लोगों के बजाय आदिवासी लोगों को अधिक छूट दी जाती है. 

Rajasthan HC clerk syllabus 2022 | Exam Pattern

राजस्थान हाई कोर्ट में क्लर्क की परीक्षा के लिए तीन विषयों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें शामिल है, हिंदी, अंग्रेजी, और सामान्य ज्ञान राजस्थान हाई कोर्ट में क्लर्क और असिस्टेंट की भर्ती के लिए हिंदी सिलेबस के प्रश्न इन सभी विषयों से जुड़े होंगे।

पहले चरण की परीक्षा: में लिखित परीक्षा की जाएगी जिसमें कोई भी जवाब गलत देने पर उसका नंबर नहीं काटा जाएगा

1- हिंदी

  1. संधि, संधि के भेद और संधि विच्छेद
  2. समास समास के भेद, विग्रह और सामाजिक पदों की रचना
  3. उपसर्ग 
  4. प्रत्यय 
  5. पर्यायवाची शब्द 
  6. विपरीतार्थक शब्द (विलोम) शब्द
  7. अनेकार्थी शब्द 
  8. शब्द – युग्म / समशुत्र शब्द 
  9. शब्द शुद्धि 
  10. वाच्य
  11. वाक्य शुद्धि 
  12. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द 
  13. मुहावरे और लोकोक्तियां

2- English

  1. Improvement of sentence
  2. Tenses/Sequences of tenses
  3. Active voice and Passive Voice
  4. Narration Direct and Indirect
  5. transformation of sentence : Assertive to negative interrogative exclamatory and vice versa
  6. Use of articles determiners and prepositions
  7. Correction of sentence including subject verb agreement degree of adjective connectivity and word wrongly used
  8. Synonyms and antonyms
  9. One word substitution
  10. Prefixes and suffixes
  11. Cunfusable words
  12. Idioms and Phrases

3- General Knowledge

  1. Current affairs
  2. Geography and natural resources
  3. History and culture of Rajasthan

दूसरे चरण की परीक्षा: कंप्यूटर की परीक्षा ली जाएगी जिसमें हिंदी और इंग्लिश के लिए दोनों सब्जेक्ट के लिए 55 मिनट का समय मिलेगा जो 25 अंक के होंगे जिनमें से 20 अंक प्राप्त करने आवश्यक है जनरल कैटेगरी के लिए 22.5 अंक प्राप्त करने होंगे वही इसमें दूसरा प्रश्न पत्र 10 मिनट का होगा जिसमें दक्षता टेस्ट की जाएगी यानी इंटरव्यू लिया जाएगा।

Rajasthan HC Clerk ke liye important documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाती-निवास प्रमाण पत्र
  5. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  6. मोबाइल नंबर
  7. Email Id
  8. राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी प्रमाण पत्र
  9. फ़ोटो पासपोर्ट साइज
  10. स्पोर्ट सर्टिफिकेट आरक्षण के लिए

Rajasthan HC recruitment form kaise online kre?

Rajasthan hc recruitment 2022
Rajasthan hc recruitment 2022
  • राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क और असिस्टेंट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Application for Recruitment to the post of Jr.J.A. for RHC J.A. for RSLSA and DLSAs and Clerk Grade II for RSJA and District Courts 2022 को सलेक्ट करे।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है।
  • और सबसे पहले अपना बेसिक जानकारी के साथ Regitration करें फिर Id और पासवर्ड से लॉगिन करे
  • और अब अपने HC क्लर्क के लिए फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन की परिक्रिया को पूरा करे।
  • पेमेंट को पूरा करें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद अपने ऑनलाइन फॉर्म को प्रिंट आउट कर लें।

Important Links for Rajasthan HC recruitment 2022

Rajasthan HC recruitment 2022 formApply Online (Active)
Rajasthan HC recruitment 2022Registration | Login
Join our TelegramJoin Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Rajasthan HC recruitment 2022 notification pdfDownload
Official linkVisit now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

ये भी पढ़े:- 👇👇👇

SSC दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करें।

BSF Tradesman Head Constable Recruitment 2022 आवेदन करें।

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल पायनियर भर्ती 10वी पास जवानों के लिए सरकारी नौकरी आवेदन करें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर भर्ती आवेदन करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *