Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022: Panjab Hariyana High Court Clerk की तरफ से वैकेंसी आ चुकी है। अगर आप इस वैकेंसी को भरना चाहते हैं तो इस वैकेंसी को भरने के लिए आपको सक्षम होना पड़ेगा। मैं इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दूंगा। यह पोस्ट बस आपको पूरा पढ़ना होगा। जैसे कि बता दो इस पोस्ट मैं Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Application Fees कितना होगा,

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होंगे?,Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 सैलरी कितना मिलेगा?,Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 एग्जाम पैटर्न में क्या होंगे,etc पूरी जानकारियां बताऊंगा बस इस पोस्ट को आप ध्यान पूर्वक से अंत तक पढिए ।

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022

EMPLOYMENT NOTICE No. 32C/SSSC/HR/2022 DATED:14/10/2022 के तहत पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट क्लर्क की भर्ती आ चुकी है। अगर आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो यह जान लीजिए कि आपका उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात किया जाए तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से b.a. कर रहे हो या बीएससी कर रहे हो या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

तभी आप यह फॉर्म भर सकते हैं। दरअसल उम्मीदवारों से बता दूं कि यह फार्म केवल ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों के लिए है। अगर आप यह फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। कुछ जानकारियां मैं नीचे दिए गए सारणी में दिया हूं। तथा पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट ध्यानपूर्वक से को अंत तक पड़ेगा।

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Overview

Name of organization HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH
Join Our Telegram Join Now
Join Our WhatsApp Join Now
Starting Date to Apply15/10/2022
Last date to apply 30/10/2022
age limit 18 t0 42 year
Total vacancy 350+

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Vacancy Details

इस वैकेंसी में केवल एक ही प्रकार का पोस्ट है। आइए इस सारणी के द्वारा इस पोस्ट को विस्तार से समझते हैं।

कैटेगरी खाली पद
Geranal 219
BC-A57
BC-B37
SC/ST72
PH5
Total post = 390

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Education qualification

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A/B.sc/B.Com ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर क्षेत्र में भी ज्ञान होना अति अनिवार्य है।

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Exam pattern

  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगा। प्रत्येक गलत Answers ¼ पर नंबर काटा जाएगा।
  • इस परीक्षा में दो तरह के विषयों से प्रश्न आएगा।
  • इस परीक्षा में टोटल 100 अंक का क्वेश्चन आएगा
  • इस परीक्षा में समय मात्र 2 घंटा ही रहेगा।
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न आएंगे

आइए इस सारणी के द्वारा विस्तार से समझते हैं

Subject Type of examMaximum MarksTime
geranal knowledge Objective 502 hours
English composition 1.Objective

2. Subjective (Essay, Letter, Précis, Translation )
20

30


total time = 2 hours

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Selection Process

  • Written Exam
  • Interview

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Age limit

  • Minimum Age = 18 year
  • Maximum age = 42 year

आयु मे छुट कुछ इस प्रकार से है। आइए इस सारणी के द्वारा विस्तार से समझते है।

कैटेगरी वर्ष में छूट
Geranal/OBC कोई छूट नहीं
SC/ST of Hariyana 5 year
PHC of Haryana10 year

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Application Fees

GENERAL Rs.820/-
BC/ST/STRs.525/-
General (Female)Rs.624/-
SC/ST/BC (Female)Rs.525/-

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Salary

  • ₹19900 से लेकर ₹63200 तक उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि 15 अक्टूबर 2022 को शुरू होती है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 को खत्म होती है।
  • एडमिट कार्ड आपको परीक्षा के 10 दिन पहले ही वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।
  • इस वैकेंसी का परीक्षा नवंबर महीने या दिसंबर महीने में होगा।

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Important documents

  • आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज फोटोकॉपी

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 How to Apply

  • सबसे पहले हमने आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया है नीचे जिस पर क्लिक करके आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अपने कुछ बेसिक जानकारी को भरने के बाद जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल से।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपका आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
  • अपनी आईडी और पासवर्ड से आपको दोबारा लॉगइन करना है ।
  • अब आप अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं ।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लेने के बाद पेमेंट पूरा करें
  • अब आप अंतिम और फाइनल फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट करके अपने पास जरूर रख ले।

Important Links For Recruitment 2022

Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Online ApplicationApply Online
Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 ApplicationRegistration
Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Notification PDFDownload Now
Panjab Hariyana High Court Clerk Recruitment 2022 Official SiteVisit now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

आपके लिए जरूरी लिंक

Latest Government JobsGeneral Knowledge 12 October 2022 in Hindi
Government jobs SyllabusLatest Gk Question 2022 in Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

Punjab Haryana High Court Clerk salary

₹19900 से लेकर ₹63200 तक

Punjab & Haryana High Court Clerk Exam Date

November/December

Punjab and Haryana High Court Clerk eligibility

B.A/B.sc/B.Com ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

Punjab and Haryana High Court Clerk Total Vacancy

390

Punjab and Haryana High Court Clerk Last date to apply

30/10/2022

Leave a Comment