March 28, 2024
NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022
Jobs / GK

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022: नाबार्ड ग्रुप बी भर्ती सरकारी नौकरी

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी National Bank for Agriculture And Rural Development ने नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी के लिए ग्रुप बी भर्ती के पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कुल 177 पोस्टों पर अस्थाई नियुक्ति की जाएगी तो चलिए देखते हैं पूरी डिटेल जैसे: NABARD Vacancy, NABARD Recruitment Age limit, Eligibility criteria, Qualification, Syllabus etc.

NABARD Group B Development Assistant Recruitment Notification 2022

नाबार्ड ने अखिल भारतीय शीर्ष संस्था के अंतर्गत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट इस क्षेत्र में विकास के लिए डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) NABARD Group B Development Assistant and Development Assistant (Hindi) Recruitment के लिए इस नोटिफिकेशन को जारी किया है जिसका ऑनलाइन फॉर्म इसके आधिकारिक वेबसाइट पर भरी जाएगी।

जो 15 सितंबर से शुरू होगा और 10 अक्टूबर को अंतिम ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय होगा जिसका वेतन प्रतिमाह ₹32000 है. तो इसके इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यदि भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले उसके बाद आवेदन करें।

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 Highlight

भर्ती संस्था का नाम:National Bank for Agriculture And Rural Development
Join our Telegram:Join now
Join Our WhatsApp Group:Join now
पद का नाम:1. NABARD Group B Development Assistant
2. Development Assistant (Hindi)
NABARD Group B Recruitment कुल पदों की संख्या:177
NABARD Group B ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि:15/09/2022
NABARD Group B ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:10/10/2022
NABARD Group B Admit card:10 days prior to announced date of examination
कटेगरी:Latest Govt. jobs
NABARD Group B Eligibility Criteria:Bachelor’s Degree With 50% Marks
SC/ST/PWD: Bachelor’s Degree Only Passed
NABARD Group B Exam pattern:The online test will comprise of Phase-i and Phase- ii and Interview
NABARD Group B Application Fees:General, OBC, EWS:- Rs.450/-
Female & ST, SC, PWD:- Rs.50/-
Exam fees को आप Debit card, Bhim UPI, PayTm Phone Pay सभी प्रकार से जमा कर सकते है.
NABARD Group B Exam date:(Notified)
NABARD Group B Recruitment 2022 Official website:www.nabard.org.

NABARD Group B Development Assistant Recruitment Education Qualification 2022

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 Education Qualification bellow

Post name:Education Qualification:
NABARD Group B Development AssistantBachelor’s Degree from a
recognized University in
any discipline with a
minimum of 50% marks
(pass class for
SC/ST/PWBD/EXS
candidates) in the
aggregate
Development Assistant (Hindi)Bachelor’s Degree from a
recognised University in
English/Hindi medium with
Hindi and English as a
compulsory or elective subject
with a minimum of 50% marks
(pass class for
SC/ST/PWBD/EXS
candidates) in the aggregate.
OR
Bachelor’s Degree with Hindi
and English as main subject
with a minimum of 50% marks
(pass class for
SC/ST/PWBD/EXS
candidates) in the aggregate

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 ka total posts

Post name:General (UR)OBCEWSSCST
Development Assistant8046152111
Development Assistant (Hindi)0301

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 Age Limit

NABARD Group B Development Assistant Recruitment इस नोटिफिकेशन में होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इसमें उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए कुछ नियमों के आधार पर इसमें उम्र में छूट भी दी जाएगी जिसके लिए आप इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

NABARD Group B Recruitment Age Limit:कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 वर्ष होनी

NABARD Group B Development Assistant Exam Pattern 2022

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 इस भर्ती में दो चरण में परीक्षा होंगे और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा पहले चरण में जनरल नॉलेज इंग्लिश और फिर रिजनिंग का परीक्षा पास करने के बाद आप दूसरे चरण के लिए मान्य हो जाएंगे।

दूसरे चरण की परीक्षा में आपकी एजुकेशन के हिसाब से प्रश्न और इंग्लिश हिंदी रिजनिंग कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे जो माइनस मार्किंग भी पेपर होगा।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू स्किल टेस्ट

NABARD Group B Development Assistant ka Syllabus

इस परीक्षा में इन्हीं विषयों के संबंधित प्रश्न पूछे जाएंग जो इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रश्न पत्र मौजूद होगा समय 2 घंटे का आप सभी को मिलेगा।

  • इंग्लिश
  • हिंदी
  • रिजनिंग
  • जनरल अवेयरनेस
  • जनरल नॉलेज
  • कंप्यूटर बेसिक नॉलेज

NABARD Group B Development Assistant Important Documents

नाबार्ड ग्रुप बी डेवलपमेंट असिस्टेंट डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड
  2. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  3. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  4. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ईमेल आईडी
  6. मोबाइल नंबर
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. निवास प्रमाण पत्र

NABARD Development Assistant ka Salary 2022

इस भर्ती में डेवलपमेंट असिस्टेंट का सैलरी लगभग ₹32000 तक का है हालांकि इसका स्केल पे विभिन्न स्तरों पर विभिन्न रूप का है जिसको साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कुल मिलाकर महीने का सैलरी इन दोनों पदों के लिए ₹32000 महीने का मिलेगा। NABARD Development Assistant Salary: Rs.32,000

NABARD Full form

National Bank For Agriculture and Rural Development.

NABARD Group B Development Assistant Ka from kaise bhare

NABARD Group B Development Assistant Recruitment
NABARD Group B Development Assistant Recruitment Online Apply 2022
  1. सबसे पहले आपको नाबार्ड ग्रुप बी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक से जाना है। (www.nabard.org.)
  2. और अपना यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है जो 15 सितंबर को ओपन हो जाएगा रजिस्ट्रेशन।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा फिर से लॉगिन करने के बाद आप अपने ऑनलाइन आवेदन को भर सकते हैं।
  4. आवेदन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट को पूरा करें.
  5. ध्यान रखें आप अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार ही अपना नाम डिटेल भरे।
  6. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित जरूरत लीजिए.

NABARD Group B Recruitment 2022 Ke Important Link

NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 Application:Apply Online (Active on 15/09/2022)
NABARD Group B Recruitment 2022:Registration | Login
NABARD Group B Development Assistant Recruitment 2022 Notification PDF:Download Now
NABARD Group B Official Website: www.nabard.org

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

ये भी पढ़े:- 👇👇👇

CISF 2022 Recruitment Notification 2022 For 530 posts: Online Apply

SBI क्लर्क, जूनियर एसोसिएट कि भर्ती निकली: यहां करे आवेदन

SSC CGL भर्ती 2022 यहां हुआ जारी: ऐसे करें आवेदन

FCI भारतीय खाद्य निगम विभाग में भर्ती निकली: यहां करे आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैं निकली बंपर भर्ती: यहां करें आवेदन

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

NABARD Group B Recruitment Last date?

10/10/2022

NABARD Group B Recruitment Syllabus?

General Intelligence
GK and General Awareness
Elementary Mathematics
English/ Hindi

NABARD Group B Development Assistant Salary 2022?

Approx. Rs.32,000/- p.m.

NABARD Ka full Form?

National Bank For Agriculture and Rural Development.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *