October 13, 2024
JSSC JMLCCE Recruitment 2022
Jobs / GK

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: JMLCCE Group C Bharti 10वी पास के लिए सरकारी नौकरी

JSSC JMLCCE Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी देने का यह आवेदन जारी किया गया है, जिसमें 10 पास उम्मीदवारों को 450 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जाएगी तो चलिए देखते हैं इसकी पूरी डिटेल।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इस नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसके अंतर्गत झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कीट पालक के पदों पर और अन्य समक्ष उद्योग विभाग के पदों के लिए 455 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिसका आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं। इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हुई है और 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि रहेगी।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Highlight

भर्ती संस्था का नाम:Government Of Jharkhand
Jharkhand Staff Selection Commission
Join our Telegram:Join now
Join Our WhatsApp Group:Join now
पद का नाम:Insect Rearer (कीटपालक, शिल्प कला)
JSSC JMLCCE Recruitment कुल पदों की संख्या:455
JSSC JMLCCE Recruitment ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि:11/09/2022
JSSC JMLCCE Recruitment ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:10/10/2022
JSSC JMLCCE Recruitment Admit card:10 days prior to the announced date of examination
कटेगरी:Latest Govt. jobs
JSSC JMLCCE Recruitment Eligibility Criteria:10th Passed
JSSC JMLCCE Recruitment Exam pattern:OMR, Written Exam:- Paper-1, Paper-2, Paper-3
JSSC JMLCCE Recruitment Application Fees:General, OBC, EWS:- Rs.100/-
Female & ST, SC, PWD:- Rs.50/-
Exam fees को आप Debit card, Bhim UPI, PayTm Phone Pay सभी प्रकार से जमा कर सकते है.
JSSC JMLCCE Recruitment Exam date:(Notified)
JSSC JMLCCE Recruitment Recruitment 2022 Official website:jssc.nic.in.

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Ka Education Qualification

10th Passed

इस भर्ती में शामिल होने के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है जिसके साथ ही साथ लोकल लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाहिए और यदि आप दूसरे राज्य से हैं तो राज्य के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी स्कूल से दसवीं पास की योग्यता आपके पास होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप इसके जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Age Limit

Minimum: 18 Year

Maximum: 35 Year

इस झारखंड मैट्रिक का स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष उम्र होनी चाहिए जिसमें कुछ कैटिगरीज में उम्मीदवारों को उम्र के समय सीमा में छूट भी दी जाएगी इस भर्ती के नियमानुसार।

JSSC JMLCCE Group-C Salary 2022

झारखंड कितपालक एवं समक्ष उद्योग विभाग में भर्ती हुए कर्मचारी का वेतन कीटपालक एवं समक्ष उद्योग विभाग में 18000 से ₹56900 तक की वेतन रहेगी।

वहीं दूसरी कुशल शिल्पी एवं समस्त पद उद्योग विभाग में 19900 से ₹63200 तक की वेतन लागू की गई है जो पे मैट्रिक्स लेवल 2 के नियमानुसार है।

कितपालक एवं समक्ष उद्योग विभाग18,000 से ₹56,900
कुशल शिल्पी एवं समस्त पद उद्योग विभाग19,900 से ₹63,200

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 ka Selection process

Jharkhand Metrics Label Combined Competitive Exam मैं सिलेक्शन प्रोसेस ओ एम आर यानी ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्नाइज एशियन प्रोसेस के द्वारा परीक्षा होगा यानी आपको क्वेश्चन पेपर के सही आंसर के लिए आंसर सीट पर गोला बनाना है।

वही इस भर्ती में एग्जाम कुल 3 पेपरों का होगा.

  • पहला पेपर:- लैंग्वेज नॉलेज का होगा यानी भाषा की परीक्षा होगी।
  • दूसरा पेपर:- राज्य का कल्चर और लोकल लैंग्वेज की परीक्षा होगी।
  • तीसरा पेपर:- जनरल नॉलेज का होगा।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Important Documents

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 के पदों के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड
  2. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  3. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  4. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ईमेल आईडी
  6. मोबाइल नंबर
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. निवास प्रमाण पत्र

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Form kaise bhare

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक किस्से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • Online Application for JSSC JMLCCE पर जाएं।
  • सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन अपनी पूरा करें अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड और ईमेल आईडी के जरिए फिर लॉगिन करें।
  • अब आप अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं
  • ऑनलाइन आवेदन को करते समय अपने डिटेल को अपने दस्तावेज के अनुसार ही भरे।
  • आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट कर दें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रखी थी भविष्य में काम के लिए।

NOTE:- अगर किसी कारणवश आधिकारिक वेबसाइट ओवरलोड या फिर कोई भी EROR आती है तो उसकी जिम्मेदारी आयोग की नहीं होगी आप सही समय पर अपने आवेदन को सही तरीके से अपने अनुसार भरिए।

Important Links For JSSC JMLCCE Recruitment 2022

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Online Apply (From-11/09/2022)
JSSC JMLCCE Recruitment 2022Registration | Login
JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Notification PDFDownload Now
JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Official Sitehttps://jssc.nic.in/

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

Top 10 Latest Government Jobs 2022 List को भी देखे 👇

CISF 2022 Notification 2022 For 530 SBI क्लर्क, जूनियर एसोसिएट कि भर्ती
SSC CGL भर्ती 2022FCI भारतीय खाद्य निगम विभाग में भर्ती
AAI एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्तीNABARD Development Assistant Bharti
SBI SO के पद की भर्तीSSC AFMS Recruitment Indian Army
AWES Army Public School RecruitmentJharkhand PGT Teacher ki Bharti

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

OMR क्या है?

OMR का मतलब Optical Mark Recognition ( ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) होता है जिसमें परीक्षण परीक्षार्थी एक आंसर शीट पर अपने सही आंसर को काले रंग के पेन से गोला बनाता है जिसे कंप्यूटर की एक स्केनर ओएमआर तकनीकी से जांच किया जाता है जिसे हम ऑप्टिकल मार्क्स रिकॉग्निशन (OMR) कहते हैं।

JSSC JMLCCE Group-c Salary 2022?

19,000 to 63,000 Metrics Pay label-2

JSSC JMLCCE Group-c total vacancies?

455 Seats

JSSC JMLCCE Group-c recruitment age limit?

18 to 35

JSSC JMLCCE Group-c recruitment 2022 last date?

10/10/2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *