IIT Kanpur Recruitment 2022 | IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment 2022

IIT Kanpur Recruitment 2022: INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KANPUR की तरफ से वेकेंसी आ चुकी है। अगर आप भी आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट में भर्ती होना चाहते हैं तो इस फॉर्म को जरूर भर देना। IIT Advt. No. 1/2022 के तहत या वैकेंसी निकाला जा चुका है। मैं इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारियां देने वाला हूं जैसे – IIT Kanpur Junior Assistant Age limit, IIT Kanpur Junior Assistant Fees, IIT Kanpur Junior Assistant Education qualifications, etc तो कृपया करके पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढियेगा।

IIT Kanpur Recruitment 2022

Post Name = Indian Institute of technology Kanpur की तरफ से जूनियर असिस्टेंट का वैकेंसी निकाला जा चुका है। अगर आप भी एलिजिबल है इसे भरने के लिए तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं लेकिन उससे पहले पूरी जानकारी आपको ध्यान से पढ़ना होगा। इस पोस्ट के माध्यम से मैं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर जूनियर असिस्टेंट भर्ती के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं। नीचे दिए गए सारणी को आपको अच्छे से पढ़ना होगा। उसमें Highlight दिया गया है। तो कृपया करके इस सारणी को ध्यान से पढ़ें।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Overview

Recruitment organizatioINDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KANPUR (IIT Kanpur)
Post Name IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment 2022
Join Our telegram Join Now
Join Our WhatsApp Join Now
Initial date of application10/10/2022
Last Date for application 09/11/2022
Total vacancy 119

IIT Kanpur Recruitment 2022 Vacancy Details

इस वैकेंसी में कुल एक जूनियर असिस्टेंट पोस्ट है।

Post Name GERNAL OBC EWSSCSTPwD
Junior Assistant 513411150206

IIT Kanpur Recruitment 2022 Application Fees

  • GERNAL/OBC/EWS = Rs.700/-
  • SC/ST/Female = Nii/-
  • आपको पेमेंट केवल ऑनलाइन ही करना है। जैसे कि यूपीआई पेटीएम फोन पर गूगल पे इत्यादि से।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Education qualifications

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • तथा उम्मीदवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन का भी ज्ञान होना जरूरी है।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Age limit

  1. Minimum age = 21 year.
  2. Maximum age = 30 year.
  3. उम्मीदवारों का उम्र 21 वर्ष से अधिक तथा 30 वर्ष से कम होना चाहिए।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Selection Process

  • उम्मीदवारों से सबसे पहले (Written Exam) लिखित परीक्षा कराया जाएगा ।
  • तथा उसके बाद उम्मीदवारों से व्यावहारिक परीक्षण (oriented practical test) कराया जाएगा।
  • दोनों परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन आसानी से हो जाएगा

IIT Kanpur Recruitment 2022 Salary

  • IIT Kanpur Junior Assistant का सैलरी Pay Lavle (7th CPC) के तहत Lavle-3 के लिए [Rs. 21,700-69,100] तक उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होता है।
  • तथा ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 को खत्म होता है।
  • एडमिट कार्ड आपको एंट्रेंस एग्जाम के पहले ही दे दिया जाएगा।
  • परीक्षा की तिथि अभी मालूम नहीं है।

IIT Kanpur Recruitment 2022 Important Documents

  • Aadhar Card
  • 2 passport-size photo
  • Education certificate
  • PAN card
  • Email ID
  • Mobile number
  • Importance documents photocopy

IIT Kanpur Recruitment 2022 How to apply

  • सबसे पहले हमने आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है जिस पर क्लिक करके आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब यहां पर आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरने के बाद रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
  • आपको अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ फिर से लॉग इन करना होगा।
  • अब आप अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भुगतान पूरा करें
  • अब फाइनल और फाइनल फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Important Links For IIT Kanpur Recruitment

IIT Kanpur Recruitment Online ApplicationApply Online
IIT Kanpur Recruitment ApplicationRegistration | Login
IIT Kanpur Recruitment Notification PDFDownload Now
IIT Kanpur Recruitment Official SiteVisit now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

आपके लिए जरूरी लिंक

Latest Government JobsGeneral Knowledge 12 October 2022 in Hindi
Government jobs SyllabusLatest Gk Question 2022 in Hindi

2022 के टॉप सरकारी नौकरी

IIT Tirupati Bharti 2022 Online ApplicationCSL Recruitment 2022 Online Application
BEL Bharti Bharat Electronics Limited Bharti 2022Rajsthan RSMSSB CET Bharti 2022
12वी पास के लिए निकली MP Vyapam ग्रुप-5 भर्तीLatest Sarkari Jobs 2022
IRCTC Railway Bharti 2022 Online ApplicationNCERT Professor Bharti 2022
UPSC Bharti 2022 Apply OnlineOdisha NHM Recruitment 2022 Applications

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

IIT पास के लिए कौन सा वैकेंसी आया है।

IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment 2022

IIT Kanpur Recruitment 2022 मे कुल कितने तरह के पोस्ट है?

Junior Assistant का पोस्ट उपलब्ध है

IIT Kanpur Recruitment 2022 एप्लीकेशन फीस कितना है?

GERNAL/OBC/EWS = Rs.700/-SC/ST/Female = Nii/-

IIT Kanpur Recruitment 2022 एज लिमिट क्या है?

Minimum age = 21 year.
Maximum age = 30 year

जूनियर असिस्टेंट की सैलरी क्या होती है?

Rs. 21,700-69,100]

Leave a Comment