December 5, 2024
CTET JULY 2023
Jobs / GK

CTET July 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Notification Online Application Start and How to Apply

CTET July 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा “सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट” का फॉर्म भरना शुरू हो चुका है, जिसके लिए जो भी उम्मीदवार “सीटेट जुलाई 2023” का फॉर्म भरना चाहता है, वह 26 मई 2023 तक आवेदन कर सकता है। “सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन” के तरफ से इस परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है, जो जुलाई 2023 से अगस्त 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास किए हुए उम्मीदवार भाग लेते हैं। तो जानिए कि “सीटेट 2023” का आवेदन कैसे करें।

अंत में हम आपको सभी महत्वपूर्ण लिंक देंगे जिसके मदद से आप इस भर्ती का आवेदन आसानी से कर सकते है।

CTET July 2023

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा हर साल संचालित की जाती है। इस परीक्षा में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता प्राप्त करने के लिए सीटेट की परीक्षा देते हैं। यह परीक्षा दो पेपरों से मिलकर बनी होती है,

  1. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए होता है।
  2. जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए होता है

इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार देशभर में टीचर्स के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, बिना B.Ed और M.Ed की डिग्री के। इसलिए, आइए जानते हैं कि सीटेट परीक्षा के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन कितना होना चाहिए।

सरकारी जॉब से जुड़े सभी जानकारियां Result Tak App📱 पर पाएं डाऊनलोड करे ऑफिशियल मोबाईल ऐप को

CTET 2023 Notification Overview

Name of Organization Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2023
Starting to Apply date 27/04/2023
Last date to apply 26/05/2023
Apply Mode Online

CBSE CTET July 2023: Eligibility Criteria

CTET 2023 Eligibiltyसीटेट की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं में 45% मार्क्स के साथ पास हो और ग्रेजुएशन में किसी भी विषय से 50% मार्क्स के साथ पास हो और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री 55% के साथ पास होना चाहिए

CTET 2023 Syllabus and exam Pattern

पेपर I (कक्षा I से V के लिए) – CTET 2023  Paper-1 Syllabus

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र30 MCQs30 Marks
भाषा I30 MCQs30 Marks
भाषा II30 MCQs30 Marks
गणित 30 MCQs30 Marks
पर्यावरण अध्ययन पेपर 30 MCQs30 Marks

पेपर 2 (कक्षा VI से VIII के लिए) – CTET 2023  Paper-2 Syllabus

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र30 MCQs30 Marks
भाषा I30 MCQs30 Marks
भाषा II30 MCQs30 Marks
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)
OR
सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए) *किसी अन्य शिक्षक के लिए – या तो (IV) या (V)
60 MCQs
OR
60 MCQs
60 Marks
OR
60 Marks

CTET 2023 Exam date

JULY, 2023 TO AUGUST, 2023

SHIFTTIMINGDURATION
SHIFT- I09:30 AM TO 12:00 NOON – Computer-Based Test
(CBT) Mode only
2:30 HOURS
SHIFT- II09:30 AM TO 12:00 NOON – Computer-Based Test
(CBT) Mode only
2:30 HOURS

Application Fess CTET 2023

श्रेणीपेपर-1 या 2 के लिएदोनों पेपर के लिए
UR / OBC (NCL)₹1000₹1200
SC/ST/Differently Abled Person₹500₹600

How to Apply for CTET July 2023 Online Application

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट जुलाई 2023 का ऑनलाइन एप्लीकेशन का आवेदन करने के लिए आपको इन दिए गए आसान से टिप्स को फॉलो करने हैं जिसकी मदद से आप सीटेट जुलाई 2023 के परीक्षा के लिए आवेदन बिना किसी समस्या का सामना किए हुए आवेदन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं सीटेट 2023 का फॉर्म कैसे भरें।

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक कर आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  2. इस अधिकारी वेबसाइट पर आपको सीटीईटी जुलाई 2023 का आवेदन करने का लिंक मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  3. आपके सामने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटीईटी जुलाई 2023 का दूसरा पेज खुल जाएगा जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यदि आपने इसकी परीक्षा पहले भी दे रखी है तो आप इसमें डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं।
  4. अगर आप पहली बारिश की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो सबसे पहले आप यहां पर रजिस्ट्रेशन करें
  5. रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा
  6. उस रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से आपको लॉगइन करना होगा।
  7. लॉगिन कर लेने के बाद आप अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं
  8. यदि आपको पहले पेपर में सिर्फ शामिल होना है तो ₹1000 का 30 भरना होगा और दोनों पेपर में अगर शामिल होना है तो 12 सो रुपए तक का फीस जमा करना पड़ेगा।
  9. आवेदन फॉर्म को अपने मार्कशीट के अनुसार दिए गए जानकारी को भरें।
  10. अपने सिग्नेचर और फोटो का फोटोकॉपी अपलोड करें।
  11. आवेदन शुल्क जमा करें
  12. और अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

Online Application Direct Link

Vacancy 2023 Online Application Apply Now
WhatsApp GroupJoin Now
2023 Form Register Now
Vacancy 2023 PDFDownload Now

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक जरूर पढ़ें

Important:- हर रोज सरकारी नौकरी का लेटेस्ट नोटिफिकेशन और रिजल्ट, एडमिट कार्ड, Answer Key, और सभी परीक्षाओं की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को Join जरूर करें। धन्यवाद!

[uta-template id=”7380″]

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

What is the last date of CTET 2023 online application?

26/05/2023

CTET Exam date 2023?

July to August in 2023.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *