CRPF Recruitment 2022 in hindi: Chhattisgarh सीआरपीएफ भर्ती रैली का आयोजन

CRPF Recruitment 2022: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही किस सामान्य ड्यूटी के लिए 400 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के आंतरिक और दूरदराज क्षेत्रों के मूल आदिवासी के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिनमें पुरुष युवाओं से आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसका चयन छत्तीसगढ़ CRPF भर्ती के रैली में की जाएगी। नीचे दिए गए सभी डिटेल को ध्यान से पढ़ें।

CRPF Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती रैली 2022

सीआरपीएफ रिक्वायरमेंट 2022 ने छत्तीसगढ़ में 3 जिलों में सीआरपीएफ रैली जारी होने वाली है जो 10 अक्टूबर से शुरू होगा और 22 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें 400 युवाओं को भर्ती होने का मौका मिलेगा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला दंतेवाड़ा और सुखमय जिलों में सीआरपीएफ रैली शुरू की जाएगी जिसका पूरा डिटेल नीचे दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती रैली 2022 में इन तीनों जिलों में अलग-अलग पदों की संख्या है बीजापुर जिले में 128 पदों के लिए भर्ती की जाएगी वही दंतेवाड़ा में 144 पदों की भर्ती होगी और सुकमा जिले में 128 पदों पर कुल भर्ती की जाएगी इन भर्तियों में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे।

CRPF Constable General Deuty Vacancy 2022: छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती में सिपाही सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए यह भर्ती होगी।

CRPF Recruitment 2022 Constable General Deuty Overview

भर्ती संस्था का नामCentral Reserved Police Force
Join our TelegramJoin now
Join Our WhatsApp Group Join now
पद का नामConstable GD
कुल पदों की संख्या400
ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ तिथि 10/10/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22/10/2022
कटेगरीLatest Govt. jobs
CRPF Recruitment परीक्षा परिक्रियालिखित परीक्षा और फ़िजिकल परीक्षा
CRPF Recruitment भर्ती के लिए योग्यताआपको 8th/10th/12th परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
CRPF Recruitment ऑनलाइन फॉर्म फ़ीसAll Category:- General, OBC, EWS: Rs.0/-
सभी कोटि के गैर अधिवास (नॉन डोमिसाइल Female) उम्मीदवार
Female and ST,SC:- Rs.Nil/-
Exam fees को आप Debit card, Bhim UPI, PayTm Phone pay सभी प्रकार से जमा कर सकते है
CRPF Recruitment ऑफिसियल बेबसाइटcrpf.gov.in.

Chhatisgarh CRPF Bharti Railly Ka Address

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती रैली का पता क्या है छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती की रैली कहां आयोजित की जाएगी पूरा पता।

समय:- 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक।

जिला:छत्तीसगढ़ CRPF रैली का पूरा पता जहाँ रैली होगी:
बीजापुर1. बीजापुर स्टेडियम, बीजापुर (छत्तीसगढ़)
2. CRPF कैम्प, आवापल्ली, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़)
दंतेवाड़ाजिला रिजर्व पुलिस लाइन, कारली, दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
सुकमा1. जिला पुलिस लाइन, पुसामी पारा धान मंडी के निकट, सुकमा (छत्तीसगढ़)
2. 219 बटालियन CRPF इंजीराम कोटा सुकमा (छत्तीसगढ़)

CRPF Recruitment 2022 Total Post

CRPF Recruitment 2022 के भर्ती के लिए 400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से पुरुष के लिए इस भर्ती में शामिल किया जाएगा।

जिलापदों की सँख्या
बीजापुर128
दंतेवाड़ा144
सुकमा128

CRPF Recruitment 2022 फिज़िकल एलीजिबिल्टी

शारीरिक मापदंड:ऊँचाई:सीना (सिर्फ पुरुषो के लिए):
पुरूष:153 सेंटीमीटर74.5 सेंटीमीटर बिना फुलाये
79.5 सेंटीमीटर फुलाकर

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण पुरुष के लिए (PET) (For Male)

5 किलोमीटर दौड़:
24 मिनट

Recruitment 2022 (PFT) चिकित्सा मानक

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Written exam
  • Documentation
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Review Medical Examination (RME)

CRPF Recruitment 2022 परीक्षा कैसे होगा?

CRPF Recruitment के लिए परीक्षा 2 चरणों में की जाएगी पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल परीक्षा होगी पहले चरण की लिखित परीक्षा में कम से कम General Categories 38%, OBC and other 33% नंबर पाना अनिवार्य होगा। अन्यथा दूसरे चरण की फिजिकल परीक्षा के लिए अमान्य हो जाएंगे।

पहले चरण:- CRPF Recruitment के पहले चरण की परीक्षा 2 घण्टो का होगा जो लिखित परीक्षा 100 अंको के होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रत्येक के सही उत्तर देने पर आपको 2 अंक मिलेगा

दूसरे चरण:-CRPF Recruitment भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र में 25 25 अंकों के दो भाग में परीक्षा होगी।

भाग.1 में गोंडी और हल्बी भाषा में पांच वर्णनात्मक व्यक्ति प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे प्रत्येक प्रश्न जो 5 अंकों के लिए होंगे

भाग. 2 में गोंडी और हल्बी भाषा की बोलने की मौखिक परीक्षा शामिल होगी और लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र 2 में संबंधित क्षेत्र जिले की अस्थाई संस्कृति परंपराओं और स्थलाकृति आदि के संबंध में प्रश्न शामिल होंगे जिसमें जनरल नॉलेज भी शामिल होगा सीआरपीएफ से रिलेटेड।

CRPF Recruitment 2022 Age Limits

CRPF Recruitment Constable gd 2022General Category Age:- 18-25 Years
OBC Category Age:- 18-28 Years
Category SC/ST Age:- 18-30 Years
उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Chhatisgarh CRPF Constable bharti 2022 Salary

CRPF Constable GD Salary 21,700 से 69,100 तक थी किया गया है।

CRPF Recruitment महत्वपूर्ण निर्देश

  • कृपया इस अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि आप ऑनलाइन CRPF Recruitment form आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदन करने के पात्र है.
  • आपको बता दे कि आपको सारी जानकारी ये ऑफिसियल साइट के द्वारा दिया जा रहा है।
  • अंतिम तिथि के पहले fees जमा करने या फिर जो भी डाटा सही करना है सब अंतिम तिथि के उपरांत सम्मिलित कर दे।
  • Mobile Number CRPF Recruitment का फॉर्म आवेदन करने से पहले अपनी खुद की Email Account का ही उपयोग करे या फिर नया ईमेल बना ले । अन्यथा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की अपने email से आवेदन करें।

Important Documents for CRPF Recruitment 2022

  1. फोटो के साथ आधार कार्ड
  2. Education Result Certificate
  3. Certificate
  4. Character certificate
  5. पैन कार्ड
  6. वोटर कार्ड
  7. Aadhar card
  8. Mobile Number
  9. Email Account

CRPF Recruitment | कांस्टेबल 2022

  • General Awareness:- करंट अफेयर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन लेटेस्ट गेम लेटेस्ट इवेंट और भी समसामयिक विषयों पर नई जानकारियों से जुड़ी सवालों को पूछा जाता है।
  • Physics
  • Mathematics
  • Chemistry
  • English & G K

Chhattigarh CRPF रैली का फॉर्म कैसे भरे

छत्तीसगढ़ CRPF रैली का आवेदन कैसे करना है। आपको बहुत ही आसानी समझना है।

  • सभी योग्य और इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ जारी किए गए समय और दिनांक को रैली में पहुचना है।
  • और बताये गए और सभी आवश्यक दस्तावेजो का ओरिजिनल फ़ोटो कॉपी अपने साथ लेकर जाना है।
  • सभी इच्छुक उम्मीदवार की सभी फॉर्म को वही जमा किया जाएगा।
  • उसके बाद आगे आपकी सभी प्रक्रिया सुरु हो जाएगी।

Important Links for Recruitments 2022

Join our TelegramJoin Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
CRPF Recruitment 2022 notification pdfDownload
CRPF Recruitment Official linkVisit now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

ये भी पढ़े:- 👇👇👇

Top 10 Latest Government Jobs 2022 List 👇

10वी पास के लिए बंपर भर्ती JSSC 2022Latest Sarkari Jobs 2022
UP Police भर्ती NEWS 2022PRL latest Vacancy Notification 2022
CISF 2022 Notification 2022 For 530 SBI क्लर्क, जूनियर एसोसिएट कि भर्ती
SSC CGL भर्ती 2022FCI भारतीय खाद्य निगम विभाग में भर्ती
AAI एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्तीBihar Civil Court Bharti 2022 Application
SBI SO के पद की भर्तीSSC AFMS Recruitment Indian Army
SBI PO Bharti 2022 NotificationJharkhand PGT Teacher ki Bharti

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Chhattisgarh CRPF Bharti raili kab Shuru Hogi?

10 अक्टूबर 2022 को

CRPF Vacancy 2022 Total post?

400

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती की रैली 2022?

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती की रैली 10 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें 400 पदों के लिए आठवीं पास दसवीं पास और 12व पास के उम्मीदवारों को चुना जाएगा इसका ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा ऑफलाइन आवेदन होगा इसका फॉर्म वेबसाइट पर मौजूद है जिसको डाउनलोड कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ भर्ती का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

वेबसाइट पर दिए गए सबसे पहले फॉर्म को डाउनलोड कीजिए और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को फील कीजिए और दिए गए पते पर अपने आवेदन को जमा करें

Leave a Comment