CG Vyapan CG Police SI Bharti Syllabus and Previous year question paper in Hindi 2022

CG Vyapan CG Police SI Bharti Syllabus and Previous year question paper: CG Vyapam CG Police SI Recruitment 2022: Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha mandal PRPE22 व्यापम भवन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर के अंतर्गत सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर की पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें और भी अन्य कई पदों पर भर्ती की जा रही है तो चलिए देखते हैं। इसके विषय के बारे में पूरी जानकारी।

CG Vyapan CG Police SI Bharti Syllabus

छत्तीसगढ़ police Sub Inspector Bharti के सिलेबस में मुख्यता सात अलग-अलग टॉपिक शामिल है जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में कुल 300 अंक के यह परीक्षा होते हैं या नहीं एक प्रश्न का तीन नंबर दिया जाता है और इस परीक्षा में कोई भी माइनस मार्किंग नंबर नहीं कटता है समय आपको 2 घंटे का मिलता है।

  • सामान्य अध्ययन
  • छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान जानकारी
  • कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • सामान्य गणित
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी

इन विषयों के अंतर्गत आने वाले सभी प्रश्नों को पूछा जाता है जैसे सामान्य ज्ञान के अंदर कौन-कौन से विषय आते हैं हिंदी के अंदर कौन-कौन से विषय आते हैं अंग्रेजी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं कंप्यूटर की कौन सी सामान्य जानकारी होनी चाहिए जहां पर हम नीचे आपको एक-एक करके बताएंगे।

CG Police SI General Studies Syllabus in Hindi

इस 300 अंकों के परीक्षा में सामान्य ज्ञान की 105 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था।
  • भारत की अर्थव्यवस्था।
  • सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति।
  • समसामयिक घटनाएं एवं खेल। पर्यावरण ।

CG Police SI Chattisgarh GK Syllabus in Hindi

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान इस 300 अंकों के परीक्षा में 75 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान।
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भीतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  • छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां।
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि व पुलिस।
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  • छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
  • नक्सल समस्या के संबंध में सामान्य जानकारी।

CG Police SI Basic knowledge of Computer Syllabus in Hindi

कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी इस 300 अंकों के परीक्षा में 15 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे।

15 अंक कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के समतुल्य जानकारी।

CG Police SI General Mental Eligibility in Hindi

सामान्य मानसिक योग्यता इस 300 अंकों के परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।
  • इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों व्दारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय सँक्रियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।

CG Police SI General Mathematics Syllabus in Hindi

सामान्य गणित 300 अंकों के परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • दाशमिक प्रणली – मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
  • संख्याएं – पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही क्रम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न – ___ भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव भिन्न को साधारण भिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल – वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।
  • औसत – औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत – प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न ।
  • चाल, समय, दूरी –
  • चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न।
  • लाभ तथा हानि- क्रय – विक्रय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, हास।
  • रेखा तथा कोण-रेखखण्ड, सरल एवं वक्र रेखएं कोणों के प्रकार ।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
  • दिशा ज्ञान की सामान्य जानकारी ।

CG Police SI General Hindi Syllabus in Hindi

सामान्य हिन्दी 300 अंकों के परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यवहारिक प्रयोग समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेश पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरे व लोकोक्तियाँ

CG Police SI General English Syllabus in Hindi

सामान्य अंग्रेजी 300 अंकों के परीक्षा में 15 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • Number, Gender, Articles
  • Pronoun, Abjectives, Verb • Use of some important Conjuctions • Use of some important Prepositions

CG Police SI Chattisgarh Vyapan Exam pattern

Name Of SubjectMinimum No. Of Marks
सामान्य अध्ययन105 अंक
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान जानकारी75 अंक
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी15 अंक
सामान्य मानसिक योग्यता30 अंक
सामान्य गणित30 अंक
सामान्य हिंदी30 अंक
सामान्य अंग्रेजी15 अंक

CG Vyapan CG Police SI Chattisgarh Recruitment Overview

भर्ती संस्था का नामChhattishgarh Police
Join our telegramJoin Now
Join our WhatsAppJoin Now
आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि26/09/2022
आवेदन करने का अंतिम तिथि16/10/2022
Application feesGENERAL/OBC/EWS: Rs.0/
SC/ST/PH/FEMALE: Rs.0/
Total Post6012 Post
Education qualificationsGraduation Any subject
Age limitminimum age: 21 year
Maximum age: 28years
CG Police Recruitment 2022 Exam date06/11/2022 – Sunday
CG Police Recruitment 2022 Admit card28/10/2022

CG Police SI Recruitment 2022 Total Vacancy Post

CG Vyapam CG Police SI Recruitment

Name of PostNumber of Post
निरीक्षक680
रक्षित निरीक्षक39
निरीक्षक (रेडियो)37
निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)08
निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)01
निरीक्षक (कम्प्यूटर)04
निरीक्षक (सायबर क्राइम)02
कंपनी कमांडर269
सूबेदार77
उप- निरीक्षक (पुरूष और महिला)1764
उप- निरीक्षक (रेडियो)86
उप- निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)10
उप- निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)04
उप- निरीक्षक (कम्प्यूटर)15
उप- निरीक्षक (सायबर क्राइम)03
प्लाटून कमांडर692
सहायक उप-निरीक्षण2321

फिज़िकल एलीजिबिल्टी

शारीरिक मापदंड:ऊँचाई:सीना (सिर्फ पुरुषो के लिए):
पुरूष:168 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर बिना फुलाये
85 सेंटीमीटर फुलाकर
महिला:157 सेंटीमीटर सभी के लिएमान्य नही

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण पुरुष के लिए (PET) (For Male)

100 मीटर दौड़:1500 मीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
12.5 Sec.05 Minutesन्यूनतम ऊँचाई 04 फिट 3 बार मे12 फ़ीट 3 बार में

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण महिला के लिए (PET) (For Female)

100 मीटर दौड़:1500 मीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
14.5 Sec.06 Minutesन्यूनतम ऊँचाई 03 फिट 3बार में08 फीट 3 बार मे

Recruitment 2022 (PFT) चिकित्सा मानक

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Written exam
  • Documentation
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Review Medical Examination (RME)

पहले चरण:- पहले चरण की परीक्षा 2 घण्टो का होगा जो लिखित परीक्षा 300 अंको के होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रत्येक के सही उत्तर देने पर आपको 3 अंक मिलेगा

दूसरे चरण:- भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में फिजिकल परीक्षा होगी जैसे दौड़ ऊंची कूद ऐसी कई फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे।

तीसरा चरण:- भर्ती के लिए इसके तीसरे चरण में मेडिकल फिजिकल आंख हाथ पैर रोशनी वजन ऐसी चीजें जो बॉडी से रिलेटेड होती हैं यह सारे तीसरे चरण में लिए जाएंगे।

मासिक वेतन 2022

मासिक वेतन लेवल 7,8,9 से शुरू होगा जो ₹21700 से लेकर ₹53000 तक का 1 महीने का वेतन होगा।

Important Documents for

  1. फोटो के साथ आधार कार्ड
  2. Education Result Certificate
  3. Certificate
  4. Character certificate
  5. पैन कार्ड
  6. वोटर कार्ड
  7. Aadhar card
  8. Mobile Number
  9. Email Account

How to apply CG Vyapam CG Police SI Recruitment 2022

  • व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्ति कर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्वकी जाएगी अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तर दायित्व उसका स्वयं का होगा ।
  • आवेदन सबमिट करनेके पूर्व विभाग द्वारा जारी भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े।
  • आवेदन पत्र को सफलता पूर्वक सबमिट करनेके बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपनेपास
  • अनिवार्य रूप से रखें।

CG Vyapam CG Police Recruitment 2022 CGVYAPAM 2022

CG Police SI Recruitment 2022 Vibhagiya Niyam -PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Vyapam Pariksha Nirdesh- PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Syllabus-PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Instructions to fill the Form-PRPE22Click Here
CG PoliceSI Recruitment 2022 Sample Application –PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Online Application Form-PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Track Application StatusClick Here

ये भी पढ़े 👇👇

Haryana Teacher HTET Syllabus in hindiUttar Pradesh UPP Police constable Syllabus and Previous Question paper
TSPSC JTO Syllabus & Question paper TSPSC AE Syllabus & Question paper
SSC CGL Syllabus Model paper HindiFCI Syllabus 2022 Hindi
झारखंड PGT टीचर के लिए सिलेबस और मॉडल क्वेश्चन पेपरBSF हेड कॉन्स्टेबल RO RM का सिलेबस और मॉडल क्वेश्चन पेपर
JEE एडवांस्ड सिलेबस और प्रीवियस क्वेश्चन पेपरIIT JAM 2023 सिलेबस और प्रीवियस क्वेश्चन पेपर

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp GroupJoin now

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न:

CG Police SI bharti last date?

16/10/2022

Chattishgarh CG Police SI Syllabus?

सामान्य अध्ययन
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान जानकारी
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
सामान्य मानसिक योग्यता
सामान्य गणित
सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी

Chattishgarh Police SI total vacancy?

6000+

Leave a Comment