CG Vyapam CG Police SI Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में पुलिस SI, Apply Now

CG Vyapam CG Police SI Recruitment 2022: Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha mandal PRPE22 व्यापम भवन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर के अंतर्गत सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर की पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें और भी अन्य कई पदों पर भर्ती की जा रही है तो चलिए देखते हैं इसको कैसे आवेदन करना है और इसकी पूरी डिटेल क्या है।

CG Vyapam CG SI Police Recruitment 2022

CG Police SI Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लिए उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती निकाली है. जिसमें सुभेदार उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर उप निरीक्षक और भी अन्य पदों के लिए यह भर्ती निकाली है.

सभी उम्मीदवार चाहे वह BSC किए हो या BA किए हो या फिर उनके पास कोई कंप्यूटर डिग्री और डिप्लोमा इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग हो सभी प्रकार के ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम 16 अक्टूबर तक फॉर्म को ऑनलाइन किया जाएगा. इससे पहले कि आप इस ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें।

CG Vyapam CG Police Recruitment 2022 overview

भर्ती संस्था का नामChhattishgarh Police
Join our telegram Join Now
Join our WhatsApp Join Now
आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि26/09/2022
आवेदन करने का अंतिम तिथि16/10/2022
Application fees GENERAL/OBC/EWS: Rs.0/
SC/ST/PH/FEMALE: Rs.0/
Total Post6012 Post
Education qualifications Graduation Any subject
Age limit Minimum age: 21 years
Maximum age: 28 years
CG Police Recruitment 2022 Exam date06/11/2022 – Sunday
CG Police Recruitment 2022 Admit card28/10/2022

CG Police SI Recruitment 2022 Total Vacancy Post

CG Vyapam CG Police SI Recruitment

Name of PostNumber of Post
निरीक्षक680
रक्षित निरीक्षक39
निरीक्षक (रेडियो)37
निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)08
निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)01
निरीक्षक (कम्प्यूटर)04
निरीक्षक (सायबर क्राइम)02
कंपनी कमांडर269
सूबेदार77
उप- निरीक्षक (पुरूष और महिला)1764
उप- निरीक्षक (रेडियो)86
उप- निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)10
उप- निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)04
उप- निरीक्षक (कम्प्यूटर)15
उप- निरीक्षक (सायबर क्राइम)03
प्लाटून कमांडर692
सहायक उप-निरीक्षण2321

फिज़िकल एलीजिबिल्टी

शारीरिक मापदंड:ऊँचाई:सीना (सिर्फ पुरुषो के लिए):
पुरूष:168 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर बिना फुलाये
85 सेंटीमीटर फुलाकर
महिला:157 सेंटीमीटर सभी के लिएमान्य नही

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण पुरुष के लिए (PET) (For Male)

100 मीटर दौड़:1500 मीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
12.5 Sec.05 Minutesन्यूनतम ऊँचाई 04 फिट 3 बार मे12 फ़ीट 3 बार में

शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण महिला के लिए (PET) (For Female)

100 मीटर दौड़:1500 मीटर दौड़:ऊँची कूद:लंबी कूद:
14.5 Sec.06 Minutesन्यूनतम ऊँचाई 03 फिट 3बार में08 फीट 3 बार मे

Recruitment 2022 (PFT) चिकित्सा मानक

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Written exam
  • Documentation
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Review Medical Examination (RME)

CG Vyapam CG Police SI Recruitment Exam Pattern

पहले चरण:- पहले चरण की परीक्षा 2 घण्टो का होगा जो लिखित परीक्षा 300 अंको के होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रत्येक के सही उत्तर देने पर आपको 3 अंक मिलेगा

दूसरे चरण:- भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में फिजिकल परीक्षा होगी जैसे दौड़ ऊंची कूद ऐसी कई फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे।

तीसरा चरण:- भर्ती के लिए इसके तीसरे चरण में मेडिकल फिजिकल आंख हाथ पैर रोशनी वजन ऐसी चीजें जो बॉडी से रिलेटेड होती हैं यह सारे तीसरे चरण में लिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • कृपया इस अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि आप ऑनलाइन online form आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदन करने के पात्र है।
  • आपको बता दे कि आपको सारी जानकारी ये ऑफिसियल साइट के द्वारा दिया जा रहा है।
  • अंतिम तिथि के पहले fees जमा करने या फिर जो भी डाटा सही करना है सब अंतिम तिथि के उपरांत सम्मिलित कर दे।
  • Mobile Number फॉर्म आवेदन करने से पहले अपनी खुद की Email Account का ही उपयोग करे या फिर नया ईमेल बना ले । अन्यथा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की अपने email से आवेदन करें।
  • आप इस फार्म को ऑनलाइन आवेदन यहाँ:-

मासिक वेतन 2022

मासिक वेतन लेवल 7,8,9 से शुरू होगा जो ₹21700 से लेकर ₹53000 तक का 1 महीने का वेतन होगा।

Important Documents for

  1. फोटो के साथ आधार कार्ड
  2. Education Result Certificate
  3. Certificate
  4. Character certificate
  5. पैन कार्ड
  6. वोटर कार्ड
  7. Aadhar card
  8. Mobile Number
  9. Email Account

2022 syllabus

  • General Awareness:- करंट अफेयर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन लेटेस्ट गेम लेटेस्ट इवेंट और भी समसामयिक विषयों पर नई जानकारियों से जुड़ी सवालों को पूछा जाता है।
  • Physics
  • Mathematics
  • Chemistry
  • English & G K

How to apply CG Vyapam CG Police SI Recruitment 2022

  • व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्ति कर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्वकी जाएगी अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तर दायित्व उसका स्वयं का होगा ।
  • आवेदन सबमिट करनेके पूर्व विभाग द्वारा जारी भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े।
  • आवेदन पत्र को सफलता पूर्वक सबमिट करनेके बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपनेपास
  • अनिवार्य रूप से रखें।

CG Vyapam CG Police Recruitment 2022 CGVYAPAM 2022

CG Police SI Recruitment 2022 Vibhagiya Niyam -PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Vyapam Pariksha Nirdesh- PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Syllabus-PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Instructions to fill the Form-PRPE22Click Here
CG PoliceSI Recruitment 2022 Sample Application –PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Online Application Form-PRPE22Click Here
CG Police SI Recruitment 2022 Track Application StatusClick Here

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है, तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join our WhatsApp Group Join now

Top 10 Latest Government Jobs 2022 List

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022 Registration openRRCER Eastern railway Bharti 2022
Bank of Baroda Vacancy 2022 Appy nowSSC Latest Bharti 2022
Chhattisgarh CRPF Bharti rally 2022 OpenUP Police Constable Bharti 2022 Application Open Apply Now
10वी पास के लिए बंपर भर्ती JSSC 2022Latest Sarkari Jobs 2022
UP Police भर्ती NEWS 2022PRL latest Vacancy Notification 2022
CISF 2022 Notification 2022 For 530 SBI क्लर्क, जूनियर एसोसिएट कि भर्ती

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

CG Police SI Recruitment 2022 How to Apply Online Application?

Follow rules geven on site.

CG Police SI Recruitment 2022 Application fees?

Rs.0/-

CG Police SI Recruitment 2022 Application last date?

16/10/2022

Leave a Comment