CG TET Admit Card 2022: Releasing Today exam on 18th September

CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसको इस परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov,in/ से जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करते हैं। How download CG TET ADMIT CARD

CG TET Admit card 2022

CG TET Admit card छत्तीसगढ़ टीचर एबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड कब जारी हो गया है जिसका परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दो पाली में होगी पहली परीक्षा 9:00 बजे के बाद शुरू होगा जो 12:30 बजे तक खत्म हो जाएगा और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा और 4:45 पर खत्म हो जाएगा यह परीक्षा कुल 28 जिलों में आयोजित होगी जो अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में कराई जाएगी.

पहली चरण की परीक्षा का उद्देश्य यह है की छत्तीसगढ़ टीचर एबिलिटी टेस्ट मी टीचरों को प्रमाणित करना जो कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के बच्चों को पढ़ाएंगे।

दूसरे चरण की परीक्षा का उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ टीचर एबिलिटी टेस्ट में टीचरों को प्रमाणित करना होगा कि वह कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकेंगे इसीलिए यह दो मॉड्यूल में परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर के अंतर्गत इस परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ टीचर एबिलिटी टेस्ट 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसका हॉल टिकट ऑफिस के अधिकारिक वेबसाइट से अब डाउनलोड कर सकते हैं.

CG TET Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2022 Highlight

CG TET Exam Date:18 September
CG TET Exam: Paper-1 (Class 1 to 4)09:30 AM to 12:15 PM
CG TET Exam: Paper-2 (Class 5 to 8)02:00 PM to 04:45 PM
CG TET Admit card 2022:12 September
Exam Centers:IN 28 Districts
CG TET Result 2022:After Exam Complete
CG TET official website: .vyapam.cgstate.gov.in.

How To download CG TET Admit card 2022

CG TET Admit card 2022 download
  1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से छत्तीसगढ़ टीचर एबिलिटी टेस्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  2. सबसे ऊपर हाईलाइट हो रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. यहां आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ को डालके लॉगइन कर लेना है ।
  4. अब आपका एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा जो आपके स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
  5. अंत में अपने एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट करो डाउनलोड कर प्रिंटआउट हार्ड कॉपी में रख लीजिए ताकि आपको एग्जामिनेशन हॉल में ले जाने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड मौजूद रहेगा।
  6. ध्यान रखें यदि आप के एडमिट कार्ड फोटो साफ या फिर फोटो नहीं है तो आप एडमिट कार्ड के साथ दो रंगीन फोटो एग्जामिनेशन हॉल में साथ लेकर जाइएगा जिससे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

Important Links For CG TET admit card download 2022

CG TET admit card 2022:Download Now Link-1 | Link-2 | Link-3
CG TET Exam Notification:Download Now

Important Documents For CG TET examination hall

  1. Aadhar card
  2. 2 Colorful Latest Photo
  3. CGTET Admit card (Hall Ticket)
  4. Any other Identification Document

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join with WhatsApp Group Join now

ये भी पढ़े: 👇👇👇

CUET PG का एडमिट कार्ड 2022: एक क्लिक में डाऊनलोड

BSF Group B, C Admit card Download 2022

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

CG TET Exam date?

18/09/2022

CG TET Exam pattern?

Paper-1 (Class I to IV)
Paper-2 (Class V to VIII)

Leave a Comment