December 7, 2024
Bihar Police Constable Vacancy 2023
Jobs / GK

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Notification: 12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली बंपर भर्ती

Bihar Police Constable Vacancy 2023: 12वीं पास उम्मीदवार के लिए बिहार में सरकारी नौकरी का Bihar Police Bharti 2023 letest Notification जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के लिए कुल 21391 पदों के लिए केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती आयोग ने मांग किया है आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से प्रारंभ होगी और 20 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जाएगा।

18 से 28 साल के सभी उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर लिया है, और वह बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है तो आइए जानते हैं। बिहार पुलिस भर्ती 2023 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? योगिता का होनी चाहिए? सैलरी क्या होगी? बिहार पुलिस की परीक्षा कैसे होगी? फिजिकल टेस्ट कैसा होगा? और भी पूरी जानकारी।

Bihar Police Vacancy 2023 Overview

विभाग का नामकेंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती)
Job LocationAll India
Job Nameसिपाही भर्ती 2023
Online Start Date20-06-2023
Last date20-07-2023
Category12th Pass Job in Bihar
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Age CalculatorCheck your Age
Total Posts21,391
Official Websitecbsc.bih.nic.in

Bihar Police's new vacancy, Bihar Police vacancy 2023 in hindi, Bihar Police previous year question, Bihar Police verification, Bihar Police constable vacancy 2023, Bihar Police ka merit list kab aayega, Bihar Police question paper PDF

सरकारी जॉब से जुड़े सभी जानकारियां Result Tak App📱 पर पाएं डाऊनलोड करे ऑफिशियल मोबाईल ऐप को

Bihar Police Constable Total Vacancies

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में कुल 21391 पदों पर भर्ती का यह अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमें बिहार पुलिस के अंतर्गत संपूर्ण भारत के उम्मीदवार 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं

श्रेणी सामान्य सिपाही पद
सामान्य वर्ग (अनारक्षित)8556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग2140
अनुसूचित जाति3400
अनुसूचित जनजाति228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग3842
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांजेंडर सहित)2570
पिछड़े वर्गों की महिला655
योग-21,391

Bihar Police Age Limit

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में उम्र सीमा जो तय की गई है वह सामान्य के लिए 18 से 25 वर्ष ओबीसी के लिए 18 से 27 वर्ष और अन्य के लिए 18 से 28 वर्ष तक और बिहार सरकार के द्वारा उम्र में छूट का भी प्रावधान है।

Bihar Police Age Relaxation

CategoryAge relaxation
SC/ ST5 years
OBC3 years
PwBD (Unreserved)10 years
PwBD (OBC)13 years
PwBD (SC/ ST)15 years
Ex-Servicemen (ESM)03 years

Bihar Police Constable के लिए योग्यता

बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है किसी भी विषय से (अंग्रेजी) के साथ

बिहार पुलिस के लिए शारीरिक मापदंड

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा । परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।

ऊँचाई –

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।

(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरुषों के लिए 160 सेन्टीमीटर।

(4) सभी वर्गों की महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)

(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग/ अत्यन्त पिछड़ा के पुरुषों के लिए

बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के पुरुषों के लिए

बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।

शारीरिक योग्यता और दक्षता परीक्षा

दौड़ अधिकतम 50 अंक

(1) सभी कोर्ट के पुरुषों के लिए 1.6 कि0मी0 [अधिकतम 6 मिनट में]

(2) सभी को टीके महिलाओं के लिए 1 कि0मी0 [अधिकतम 5 मिनट में]

गोला फेक अधिकतम 25 अंक

(1) सभी कोर्ट के पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट कितना होगा.

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जाएगा

(2) सभी कोर्ट के महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फीट कितना होगा.

12 फीट से कम फेंकने पर असफल घोषित कर दिया जाएगा.

ऊंची कूद न्यूनतम 25 अंक

(1) सभी के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट.

4 फीट ऊंचाई पर कूदने वाले अभ्यर्थी को फेल कर दिया जाएगा

(2) महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट.

3 फीट ऊंचाई पर कूदने वाले अभ्यर्थी को फेल कर दिया जाएगा

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में की जाएगी पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल परीक्षा होगी पहले चरण की लिखित परीक्षा में कम से कम 30% नंबर पाना अनिवार्य होगा। अन्यथा दूसरे चरण की फिजिकल परीक्षा के लिए अमान्य हो जाएंगे।

पहले चरण:- Bihar Police constable के पहले चरण की परीक्षा 2 घण्टो का होगा जो लिखित परीक्षा 100 अंको के होंगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रत्येक के सही उत्तर देने पर आपको एक अंक मिलेगा

दूसरे चरण:- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में फिजिकल परीक्षा होगी जैसे दौड़ ऊंची कूद गोला फेंकना ऐसी कई फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे।

Bihar Police Constable Syllabus

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा का सिलेबस: Bihar Police previous year question लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा मैट्रिक अथवा समस्त स्तर का होगा लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगी.

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में 30% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए फेल माना जाएगा.

Bihar Police Constable Salary and Scale/Pay

बिहार पुलिस भर्ती 2023 में सिपाही पद के लिए मासिक वेतन मान लेवल 3 के अनुसार वितरित किया जाएगा जो ₹21700 से लेकर ₹69100 तक की होगी.

इस भी देखें

Online Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
बिहार के मूलनिवासी के लिए180 /-
अन्य राज्यों के निवासी के लिए675 /-

How To Apply for Bihar Police Constable Recruitment 2023

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 का ऑनलाइन आवेदन यदि आप करना चाहते हैं तो आपको इस आसान से टिप्स को फॉलो करने हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से ही बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • यहाँ नीचे भर्ती के लिए लिंक दिया गया हैं इसपर क्लिक करे।
  • आधिकारिक वेवसाईट पर विजिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • जिस पद के लिए आवेदन करना है उसका फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों का फ़ोटो को अपलोड करें।
  • आवेदन शुक्ल जमा करें।
  • फॉर्म को अंत मे सब्मिट कर प्रिंटआउट निकाल लेवें।

Online Application Direct Link

बिहार पुलिस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Bihar Police Constable new Vacancy 2023 Notification

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक जरूर पढ़ें

Important:- हर रोज सरकारी नौकरी का लेटेस्ट नोटिफिकेशन और रिजल्ट, एडमिट कार्ड, Answer Key, और सभी परीक्षाओं की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को Join जरूर करें। धन्यवाद!

[uta-template id=”7380″]

बिहार पुलिस भर्ती 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

बिहार सिपाही भर्ती 2023 का आवेदन कब शुरू होगा

20 जून 2023 से प्रारंभ होगा

बिहार सिपाही भर्ती 2023 आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?

20 जुलाई 2023 तक।

बिहार पुलिस भर्ती 2023 के लिए क्या योग्यता है?

बिहार बोर्ड अन्यथा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वीं पास होना अनिवार्य है अंग्रेजी विषय के साथ।

बिहार में 12वीं पास के लिए नई भर्ती 2023?

बिहार में 12वीं पास के लिए विभिन्न प्रकार की भर्ती आई है जो साइट पर विजिट कर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *