March 29, 2024
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy
Jobs / GK

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022: ऑपरेशन थियेटर-सहायक 1096 सीट

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 बिहार सरकार के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 6/2022 के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अंतर्गत ऑपरेशन थिएटर सहकर्मी के कुल 1096 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना को जारी किया गया है इन कुल 1096 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के अंतर्गत किया जाएगा। आप इस बिहार ऑपरेशन थिएटर वैकेंसी 2022 के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022

Bihar operation theatre assistant vacancy 2022 के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा बिहार ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट को ऑपरेशन थिएटर में जितने भी कार्य होते हैं उन सभी के सहकर्मी के रूप में काम करना होता है। और यदि इसके उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में काम किया है और उसके पास उसका सर्टिफिकेट है तो उसको इस जॉब में छूट भी मिलेगी।

ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट का मतलब यह होता है, कि अस्पताल में ऑपरेशन रूम में जितनी भी कार्यप्रणाली होती है, वहां पर डॉक्टरों के साथ उनके असिस्टेंट के रूप में काम करना होता है, हालांकि इसका वेतन भी ऑपरेशन थिएटर सहकर्मी को अच्छा मिलता है। हालांकि बिहार ऑपरेशन थिएटर सहकर्मी के रूप में नियुक्ति के लिए आपके पास नीचे दिए गए जरूरी एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। Diploma in Operation Theatre-ASSISTANT/Bachelor of Operation Theatre Technology. बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए इस ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के भर्ती में नियुक्ति के लिए आपके पास यह डिग्री होनी आवश्यक है।

कौन लोग Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 का फॉर्म भर सकते है?

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 का फार्म बिहार के आज का निवासी जनरल, ओबीसी, एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस, सभी श्रेणी और वर्ग के लोग इस फॉर्म को भर सकते हैं। जिनको अलग अलग ही स्थिति में छूट भी मिलेगी लेकिन सूट लेने के लिए आपको छूट वाले ऑप्शन को क्लेम करना होगा अन्यथा आप को छूट नहीं मिलेगा।

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 का फॉर्म बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी भर सकते हैं लेकिन दूसरे राज्यों के लोगों को किसी भी वर्ग या श्रेणी के लोगों को कोई भी छूट नहीं मिलेगा। दूसरे राज्यों के सभी उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आएंगे।

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 form apply online Details

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 Highlights
Name of the Organization Bihar Technical Service Commission
Join our TelegramJoin now
Join Our WhatsApp Group Join now
पद का नामBihar Operation Theatre-ASSISTANT
कुल ख़ाली पद1,096
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 Being date 02th August 2022
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 Last date01th September 2022
Category Latest jobs
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 परीक्षा परिक्रियासभी परीक्षा हिंदी, और राज्य के अन्य भाषाओं में हो होगी जो बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
और इंटरव्यू होंगे।
Operation Theatre-ASSISTANT 2022 आवश्यक शिक्षाNecessary Qualification Detailed:-
Diploma in Operation Theatre- ASSISTANT/Bachelor of Operation Theatre Technology.
Higher Qualification Details:-
1. Bachelor of Operation Theatre Technology.
2. Master in Operation Theatre Technology.
Operation Theatre-ASSISTANT ऑनलाइन फॉर्म शुक्लGeneral / OBC / EWS: Rs.200/-
ST / ST/HP : Rs.50/-
Other Out of State all categories:- Rs.200/-
Operation Theatre-ASSISTANT 2022 परीक्षा तारीख़अभी घोषणा नही क्या गया है।
Operation Theatre-ASSISTANT 2022 ऑफिशियल वेबसाइटpariksha.nic.in

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 total posts by categories

हमने यहां पर आपको दिखाया है कि बिहार ऑपरेटिंग थिएटर असिस्टेंट वैकेंसी में कौन से कैटेगरी के अंतर्गत कितना पोस्ट खाली है और कितने पोस्ट पर सरकारी नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 (PFT) चिकित्सा मानक

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Written exam
  • Documentation
  • Detailed Medical Examination (DME)
  • Review Medical Examination (RME)

बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 Age Limits

बिहार ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट वैकेंसी के अंतर्गत आपका उम्र नॉरमल कंडीशन में 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए यही रुल अन्य अन्य नियमों के अनुसार अन्य के साथ थोड़ा सा अलग है विधवा महिला, पूर्व काल मे सेना में काम, कि यह जवानों के बीवी, बच्चे, नाती, पोता, की उम्र में थोड़ी वरीयता दी जाएगी. जिसका आप पूरी तरह से जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के notification.pdf को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका नीचे लिंक दिया गया है

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 Age LimitMinimum Age : 18 Years
Maximum Age : 37 Years
नामांकन के उम्मीदवारों की आयु 18 – 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 Salary

Bihar ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट Monthly Salary लगभग ₹20000 है। जिसमें मंथली ₹24000 ग्रेड पे होते हैं, और शुरुआती दौर में अपरेंटिस के दौरान लगभग नियुक्ति के 6 महीने तक 5200 रुपए से ₹20000 तक की सैलरी मंथली आपको मिलेगी।

Post Name:-Grade Pay:-Monthly Salary:-
Bihar operation theatre assistant salary 2022 2,4005,200-20,100

बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 Notices महत्वपूर्ण:-

  • कृपया इस अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि आप ऑनलाइन बिहार ऑपरेशन थिएटर सहकर्मी 2022 आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदन करने के पात्र है।
  • ऑनलाइन आवेदन भरना pariksha.nic.in
  • आपको बता दे कि आपको सारी जानकारी ये ऑफिसियल साइट के द्वारा दिया जा रहा है।
  • अंतिम तिथि के जो भी डाटा सही करना है सब अंतिम तिथि के उपरांत सम्मिलित कर दे।
  • Mobile Number
  • बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 का फॉर्म आवेदन करने से पहले अपनी खुद की Email Account का ही उपयोग करे या फिर नया ईमेल बना ले । अन्यथा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की अपने email से आवेदन करें।
  • आप इस फार्म को ऑनलाइन आवेदन यहाँ pariksha.nic.in

Important Documents for बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022

  1. फोटो के साथ आधार कार्ड
  2. Education Result Certificate
  3. Certificate
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाती प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पैन कार्ड
  8. वोटर कार्ड
  9. Aadhar card
  10. Mobile Number
  11. Email Account

बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 विषय

  • General Awareness:- करंट अफेयर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन लेटेस्ट गेम लेटेस्ट इवेंट और भी समसामयिक विषयों पर नई जानकारियों से जुड़ी सवालों को पूछा जाता है।
  • And related to qualification Educations
  • General Science:- फिजिक्स केमेस्ट्री
  • Resining
  • ऑल टाइप क्वेश्चन।

How to apply बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 आवेदन कैसे करें?

  • बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 आवेदन. pariksha.nic.in
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको नीचे दिए गए लिंक से आना है.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में All Notification/Advertisement का ऑप्शन दिखेगा इसपर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपको पूरी डिटेल वाली पेज खोलकर मिल जाएगी.
  • बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 की पूरी जानकारी आपको देखने को मिलेगा जहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं।
  • आपको अप्लाई वाले बटन पर जैसे ही क्लिक करना है। जिसके बाद आपको बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 की Registration का ऑप्शन मिल जाएगा। और आप यह से सफलतापूर्वक registration कर पाएंगे।
  • बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 विभाग के द्वारा पूछे गए बेसिक डिटेल को दिए गए फॉर्म में आपको सही-सही अपने दस्तावेज के अनुसार भरना है पूरी डिटेल भर लेने के बाद आपको इसे सेव कर देना.

Importance links for बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022Apply Online (Active)
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 Last date01/09/2022
Join our TelegramJoin Now
Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 notification pdfDownload
Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Official WebsiteVisit now

IMPORTANT:- 👇👇👇👇

और हा मैं आपको यह भी जानकारी दे दु की यदि आप ऐसे सभी भर्ती,जॉब,एडमिट कार्ड, जैसी सभी सेवाओं का लाभ भविष्य में चाहते है तो हमारे Telegram को अभी join कर लिजिए। धन्यवाद!

Join our TelegramJoin now
Join Our WhatsApp GroupJoin now

ये भी पढ़े:- 👇👇👇

Bihar ANM Vacancy Female Health Worker ANM Recruitment 2022

8वी और 10वी पास वालो के लिए आगनवाड़ी में बंपर भर्ती

2022 Indian Navy SSR Recruitment: Apply form 2800 Agniveer Posts

ITBP SI Overseer recruitment 2022 apply online

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT 2022 Last date?

01/09/2022

Bihar Operation Theatre-ASSISTANT Vacancy 2022 टोटल पोस्ट?

Total posts 1096

How to apply बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 आवेदन कैसे करें?

बिहार ऑपरेशन थियेटर-असिस्टेंट वेकेंसी 2022 आवेदन. pariksha.nic.in
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको नीचे दिए गए लिंक से आना है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में All Notification/Advertisement का ऑप्शन दिखेगा इसपर आपको क्लिक करना है.

Bihar operation theatre assistant salary 2022?

Grade pay 2,400
Monthly- 5,200-20,100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *