Agnipath scheme अग्निपथ योजना क्या है?
आपको बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ नाम की एक योजना की घोषणा करी थी अग्निपथ योजना के अंतर्गत इसमें 4 साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती की जाएगी और इस योजना के तहत चुने गए जितने भी जवान होंगे उनको अग्रिवीर कहां जाएगा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस साल लगभग 46000 युवाओं को इस योजना के अंतर्गत सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा हालांकि केंद्र सरकार के अधिपति योजना के ऐलान के बाद देशभर में अलग-अलग राज्यों में युवा वर्ग के लोग इस अग्निपथ इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
केंद्र सरकार की इस योजना को टूर आफ ड्यूटी एंट्री स्कीम का नाम दिया गया था पहले जिसमें सशस्त्र बलों ने 2 साल पहले टूर आफ ड्यूटी योजना पर चर्चा शुरू की थी इस योजना के तहत सैनिकों को एक शार्ट टर्म कांटेक्ट पर भर्ती किया जाना था।
भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग जैसे सैनिकों को मिलती है वैसे ही दी जाएगी और फिर अलग-अलग फील्ड में उनको तैनात किया जाएगा अग्निपथ भर्ती होने वाले सैनिकों की नियुक्ति करने की मौजूदा प्रथा को खत्म हो जाएगी और इस तरह सेना में भर्ती होने की योजना में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा सशस्त्र बलों के पास स्पेशल काम के लिए स्पेसलिस्ट युवाओं की भर्ती करने का ऑप्शन भी होगा इसके तहत सेना के तीनों विंग में भर्ती की जाएगी यानी जल सेना, थल सेना, वायु सेना ,सभी में भर्ती होने का भरपूर मौका मिलेगा।
हालांकि केंद्र सरकार के इस अग्निपथ योजना के जरिए देश के लाखों युवाओं को सेना में भर्ती होने का जो सपना है वह सपना साकार तो हो जाएगा इसके तहत जल सेना थल सेना नौसेना वायु सेना के लिए युवाओं को हर साल भर्ती की जाएगी अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए होगी सेना में शामिल होने वाले जवानों को यहां पर गौर करने वाली बात यह है /
कि युवाओं की सेना में भर्ती होने के बाद सशस्त्र बलों और औसत उम्र की कमी देखने को मिलेगी इसके अलावा सैनिकों के रिटायर होने के बाद सरकार को पेंशन भी नहीं देना पड़ेगा जिससे कि सरकार पर पेंशन से पड़ने वाले दबाव भी कम हो जाएंगे।
Agnipath (Agniveer) Army scheme Online fee
योजना की घोषणा: | 14/06/2022 |
आवेदन शुरू: | 24/06/2022 |
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS : Rs.250/
SC / ST : Rs.250/ सभी उम्मीदवारों के लिए
Exam Date:- Notify Later
Air Force Agniveer Joining Date:- Dec. 2022
Agnipath (Agniveer) Army scheme Age-Limit for 2022
Minimum age 17.5 Year Old
Maximum age 23 Year Old
ये Age Limit अभी घटाई बढ़ाई जा सकती है जो आपको सूचित किया जाएगा
Agnipath (Agniveer) अग्निपथ योजना Vacancy 2022 Education Eligibility Full details.
पद का नाम:- Agnipath (Agniveer) जल सेना, थल सेना, वायु सेना
कुल पद:- 3500
अग्निपथ योजना Vacancy Eligibility 2022 :- 👇👇👇
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 वीं High School । 12 वीं
कम से कम 50 फ़ीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए।
अधिक विवरण जल्द ही आपको सूचित किया जाएगा।
Height :- 152.5 cm
Chest :- Minimum expansion of 55 cms
Running :- 1.6KM in 6 minutes 30sec.
Agnipath scheme online Apply Form
Apply Form:- | Click Here (24/06/2022) |
Join Our Telegram:- | Click Here |
Join Indian Army official website:- | Click Here |
अग्निपथ योजना में वेतन कितना होगा?
केंद्र सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं का 6 महीने तक का वेतन 30,000 होगा उसके बाद साडे 3 साल तक उनका वेतन ₹40,000 तक का होगा तथा इसमें सेवा निधि योजना के तहत सरकार आप के वेतन का 30 फ़ीसदी हिस्सा आपके भविष्य की सेविंग के लिए रख लेगी साथ ही इनमें वह भी इतना ही योगदान करेगी जो 4 साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12,00,000 रुपए तक जिए जाएंगे यह पैसा बिल्कुल टैक्स फ्री होगा
अग्रिवीर (सैनिक) 4 साल बाद क्या करेंगे? महत्वपूर्ण बातें।
- 4 साल बाद अनुशासित स्किल्ड जीवन के बाद 24 साल की 25 साल की उम्र हो जाएगी अब इस उम्र वाले व्यक्ति अन्य युवाओं की तुलना में नौकरी पाने के लिए उनके पास एक बेहतर विकल्प होगा।
- 4 साल बाद गृह मंत्रालय नेअग्रिवीर वीरों की (CAPFS) और असम राइफल जैसे भर्तियों में प्राथमिकता देने का बात कही हैं।
- 4 साल बाद अग्रिवीर को 4 लोगो मे से 1 को पक्की नौकरी मिलेगी योग्यता अनुसार।
- और आप स्वयं बताएं कितने लोगों के पास 4 साल के अंदर 11 लाख से 12,00,000 रुपए तक की जमा पूंजी होती है लगभग किसी भी युवाओं के पास नहीं होती है
- 4 साल बाद अग्नीपथ योजना के अंतर्गत काम कर रहे सैनिकों को कई सारी बड़ी कंपनियों ने परमानेंटली जॉब देने का वादा किया है और उन को मान्यता भी मिली है क्योंकि इसी योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवा शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से स्वस्थ भी होंगे और यही सबसे बड़ा कारण उनको सफलता की ओर ले जा रहा है।
- अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती हुए युवाओं को (अग्रिवीर) को 4 साल बाद उनके लिए ग्रेजुएशन डिग्री की ओर से शुरू हो जाएगी जो सरकार की तरफ से होगी और इसमें उन्हें देश विदेश हर जगह पर मान्यता मिलेगी।
- केंद्र सरकार की इस अग्नीपथ ही योजना के अंतर्गत 21 से 24 साल की उम्र में लगभग 20 से 21,00,000 रुपए की राशि आप जोड़ सकेंगे 4 साल में 78 लाख रुपए जमा होंगे और 12,00,000 रुपए आपको उस सरकार आपके ही सेविंग किए गए पैसों से देगी तो आप इस योजना को गौर से समझिएगा।
- अग्निपथ योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा कई राज्यों में जैसे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा बिहार असम और भी अन्य राज्यों में (अग्रिवीरो) को सेना के बाद पुलिस और पुलिस के सहयोगी बलों में भर्ती होने में प्राथमिकता देने की बात कहीं गई है।
- केंद्र सरकार के इस अग्निपथ की योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से दुरुस्त बनाया जाएगा ताकि आने वाले भविष्य में वह किसी का भी स्तिथियों मुकाबला कर सकें
- केंद्र सरकार के इस अग्निपथ इस योजना के विरोध कर रहे युवाओं को बहुत ही गौर से समझना चाहिए कि आप 17.5 के उम्र से ही अपना एक बहुत ही अच्छा इनकम सोर्स बना लेंगे और 4 साल बाद आपके पास लगभग 20,00,000 रुपए की बजट हो जाएगी जिससे आप या तो बिजनेस कर सकते हैं या फिर पढ़ाई भी कर सकते हैं नौकरी भी कर सकते हैं और देश के बाहर जाकर भी नौकरी कर सकते हैं /
- जिस 4 साल के दौरान आपको ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिलेगी और मुझे तो लगता है अग्निपथ योजना बहुत ही शानदार युवा पीढ़ी के लिए एक मौका है आगे बढ़ने का है।
- LIC (जीवन बीमा): सेना के अग्निशामकों को रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। भारतीय सेना में अग्निवीरों के रूप में उनकी सगाई की अवधि की अवधि के लिए 48 लाख।
ये भी पढ़े:-
ED क्या है? ED जांच क्या है? What is ED?
Total gaming YouTube Channel का Owner कौन है।
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
प्रश्न:अग्निपथ योजना क्या है?
उत्तर: अग्निपथ योजना के अंतर्गत इसमें 4 साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती की जाएगी और इस योजना के तहत चुने गए जितने भी जवान होंगे उनको अग्रिवीर कहां जाएगा
प्रश्न:अग्रिवीर 4 साल बाद क्या करेंगे?
उत्तर: 4 साल बाद अनुशासित स्किल्ड जीवन के बाद 24 साल की 25 साल की उम्र हो जाएगी अब इस उम्र वाले व्यक्ति अन्य युवाओं की तुलना में नौकरी पाने के लिए उनके पास एक बेहतर विकल्प होगा।
प्रश्न: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाली सैनिकों की तैनाती कहां की जाएगी?
उत्तर: इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों की तैनाती कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में जैसे कि बाकी सैनिकों की की जाती है
प्रश्न: Agnipath योजना का विरोध क्यों हो रहा है?
उत्तर: क्योंकि इस नई अग्निपथ योजना के तहत बताया गया है कि युवाओं को अब 4 साल की नौकरी होगी और इसमें सिर्फ 25% अग्नि वीरों की स्थाई नौकरी होगी 75% 4 साल बाद रिटायर हो जाएंगे
प्रश्न:अग्निपथ योजना में वेतन (salary) कितना होगा?
उत्तर: अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं का 6 महीने तक का वेतन 30000 होगा उसके बाद साडे 3 साल तक उनका वेतन ₹40000 तक का होगा
प्रश्न:अग्निपथ योजना को किसने लागू किया?
उत्तर: अग्निपथ योजना केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया है।
Join Our Telegram:- | Click Here |